खेल

बोर्ड के बड़े फैसले, आईपीएल में खिलाड़ियों के फिटनेस पर दिया जाएगा ध्यान, वर्ल्ड कप के लिए भी हुआ 20 खिलाड़ियों का सिलेक्शन

Harpreet । DHNN
2 Jan 2023 1:45 PM GMT
बोर्ड के बड़े फैसले, आईपीएल में खिलाड़ियों के फिटनेस पर दिया जाएगा ध्यान, वर्ल्ड कप के लिए भी हुआ 20 खिलाड़ियों का सिलेक्शन
x
BCCI Review Meeting: नए साल के पहले ही दिन बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसलिंग ऑफ इंडिया(BCCI) ने एक जरूरी बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।

इसमें भारत में होने वाले 2023 के वर्ल्ड कप को लेकर कई बड़े निर्णय दिए गए। जिसमें सबसे ज्यादा जोर खिलाड़ियों के सिलेक्शन और फिटनेस पर दिया गया।

20 खिलाड़ियों का हुआ वर्ल्डकप के लिए सिलेक्शन

एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का सिलेक्शन पहले ही कर लिया है। क्योंकि बोर्ड यह नहीं चाहता कि आखिर तक भी भारतीय टीम क्लियर नहीं हो।

20 खिलाड़ियों को कोटद्वारा पूरे साल रोटेट किया जाएगा और इन्हीं 20 खिलाड़ियों में से स्कवॉड का सिलेक्शन किया जाएगा। लेकिन अगर किसी खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया तो फिर उस पर विचार करेंगे। 20 खिलाड़ी कौन-कौन है? अभी फिलहाल उनका नाम सामने नहीं आया है।

खिलाड़ियों की फिटनेस पर निगरानी

पिछले साल कई खिलाड़ी चोटिल रहे जिस वजह से भारतीय टीम काफी परेशान थी और इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल को टीम की परेशानी की वजह बताई। और इसी परेशानी को दूर करने के लिए बोर्ड ने इस साल होने वाले आईपीएल में भी भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए आईपीएल की टीमों के साथ काम करने की प्लानिंग भी की है।

BCCI Review Meeting: बैठक में लिए गए ये फैसले

  • एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले लक्षित भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी करेगा।
  • उभरते खिलाड़ियों को नेशनल टीम में सिलेक्शन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा।
  • 20 खिलाड़ियों का किया गया चयन। इन्हें आगामी 35 मैचों में परखा जाएगा।
  • यो-यो टेस्ट और डेक्सा भी अब सिलेक्शन मानदंड में शामिल रहेगी।
Next Story