
Ind Vs Ban: भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, इस खिलाड़ी की लौटी फॉम, मैदान पर मचाया बवाल

बांग्लादेश से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल की रेस तक बने रहने के लिए 2 – 0 से बढ़त हासिल करना चाहेगी । इसी के साथ भारतीय टीम की दूसरे टेस्ट के वक्त एक बड़ी मुश्किल भी खत्म हो गई है,जो आगे आने वाले मैचों को ध्यान में रखते हुए बहुत जरूरी भी हैं । आपको बता दें भारतीय टीम के खिलाड़ी ने अपने फॉर्म में वापसी कर ली है ।
भारतीय खिलाड़ी की अपने फॉर्म में वापसी
आपको बता दे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी में भारतीय टीम ने उन्हें 227 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया । जिसमें भारतीय टीम को यह जीत दिलाने की एक बड़ी वजह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन थे। पहले टेस्ट में गेंदबाज आर अश्विन का प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने फॉर्म में वापसी की है।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेलेगी। इसी वजह से यह सीरीज बेहद अहम हो जाती है, क्योंकि इस सीरीज से ही टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम की किस्मत का फैसला होगा।
आर अश्विन की फिरकी का जादू
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में आर अश्विन ने 21.5 ओवर गेंदबाजी की थी । इस दौरान उन्होंने 4 विकेट 71 रन देकर अपने नाम किए थे। आर अश्विन ने बड़े बल्लेबाजों जैसे नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक और लिटन दास का विकेट चटकाया।
अगर बात करें पहले टेस्ट में आर अश्विन का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर एक ही विकेट चटकाया। जिसके साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर 13 विकेट अपने नाम किए।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम से अगर सबसे सफल गेंदबाजों की बात की जाए तो उनमें से एक आर अश्विन है । आर अश्विन भारतीय टीम के लिए 88 टेस्ट मैच खेल चुके हैं , जिसमें आर अश्विन ने 447 विकेट अपने नाम करे हैं।
गेंदबाजी के साथ-साथ में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2989 रन टीम को दिए है। जिसमें 13 शतक और 5 शतक उन्होंने दिए हैं। टेस्ट के साथ साथ है भारत की टीम की तरफ से 113 वनडे मैच और 65 टी20 मैच भी खेले हैं।