
IND vs BAN: डबल सेंचुरी ठोकने के बाद दुनियाभर में छाए ईशान किशन, भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के अंतिम मैच में सलामी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगा कर हंगामा मचा दिया। ईशान किशन के इस शानदार पारी सुर्खियों में हैं हर तरफ सब इस दोहरे शतक की ही चर्चा हो रही हैं।
किशन ने अपने बल्ले से सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। टॉप ऑडर पर बल्लेबाज की बल्लेबाजी ने विश्व भर के क्रिकेट के फैंस को अपना फैन बन दिया है।
जिसके बाद अब भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। कार्तिक ने कहा, 'पहले पांच ओवरों के बाद ईशान ने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, उसे देखना शानदार था।
उन्होंने जिस तरह के शॉट खेले, उन्होंने लगातार गेंदबाजों को निशाने पर लिया। 200 की शानदार स्ट्राइक रेट थी। दोहरा शतक बनाना विशेष प्रयास है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, 41 गेंदों पर आखिरी 100 रन बहुत कुछ कहते हैं।
यही कौशल है, इसीलिए उन्हें मुंबई इंडियंस ने इतनी अधिक कीमत पर चुना है। उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाजों को जताते हुए कहा- वह कोई है जो डिलीवर करने जा रहा है। जब सलामी बल्लेबाजों की बात आती है तो कई मायनों में यह 'बिल्ली को कबूतरों के बीच खड़ा कर देता है।'
कार्तिक इस बात से यह बताना चाहते थे की किशन की इस दमदार पारी के बाद कई दिग्गज बल्लेबाजों को आने वाले समय में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही कार्तिक ने यह भी कहा कि ईशान किशन की इस शानदार पारी के बाद वनडे सिलेक्शन में धवन के सिलेक्शन को मुश्किल में डाल दिया है। क्युकी धवन पिछले मैचों से अच्छा प्रदर्शन करते नहीं नजर आ रहे हैं।
किशन का बड़ा बयान
ईशान के इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भी उनका कहना था कि वह 300 रन तक पहुंच सकते थे। लेकिन किशन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35वें ओवर में पवेलियन पहुंच गए। उनका कहना था कि मैं 15 ओवर शेष रहते 35वें ओवर में आउट हो गया।
मुझे 300 भी मिल सकते थे । साथ ही ईशान किशन चौथे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी लगाई है उनसे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक बना चुके है।