
Ind Vs Nz: कीवियों को धूल चटाने उतरेगा भारत, बेंच पर बैठे रहेंगे ऋषभ पंत, देखें 11 खिलाड़ियों की सूची

भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही मैच में काफी बदली-बदली नजर आएगी। इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
कप्तानी को भी दो प्रारूपों में बांटा गया है। टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या तो वनडे के लिए शिखर धवन को कप्तान सौंपी है। भारतीय टीम के बतौर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।
इस बीच सबके मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है। माना जा रहा है कि टीम के तूफानी खिलाड़ी और विकेटकीपर ऋषभ पंत को पहले ही मुकाबले में बाहर बैठाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों से कराई जा सकती है ओपनिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे। बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल इस दौरे पर नहीं गए हैं।
दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव को उतारा जा सकता है।
पंत के खेलने पर मंडरा रहे संकट के बादल
वहीं, पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। माना जा रहा है कि पहले ही मैच में ऋषभ पंत को बाहर बेंच पर बैठाया जा सकता है। प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका दिया जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
टीम सेलेक्टर्स इसकी वजह कि सैमसन टिक कर खेलने की वजह मानते हैं। संजू सैमसन समय पर वह बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में बार-बार मौका दिया गया है, लेकिन हर बार उन्होंने निराश ही किया है।
पहले मैच में जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्याा(कप्तान) ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उरमान मलिक।