खेल

Ind Vs Nz Video: सूर्य कुमार के तूफान में उड़े कीवियों के अरमान, ठोक डाला शानदार शतक, शॉट का वीडियो जीत लेगा दिल

Ganga । DHNN
20 Nov 2022 9:15 AM GMT
Ind Vs Nz Video: सूर्य कुमार के तूफान में उड़े कीवियों के अरमान, ठोक डाला शानदार शतक, शॉट का वीडियो जीत लेगा दिल
x
भारतीय क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिखाई दे रही है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है, जिसमें इंडिया की बल्लेबीज की।

इन दिनों सूर्य कुमार यादव का तूफान जारी है, जिन्होंने सीरीज के दूसरे ही मुकाबले में आज शतक ठोक दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें भारत ने 20 ओवर 6 विकेट के नुसान पर 191 रन बनाए हैं। सूर्य ने तूफानी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए।

जानिए भारत की ओर से किसने कितने रन बनाए

भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 31 गेंदों में 36 रन की शानदार पारी खेल, जिसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत 6, श्रेयस अय्यर 13, दीपक हु्ड्डा 0 वाशिंगटन सुंदर 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर नाबाद रहे।

जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक और संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।



भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत-हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋषभ पंत, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टीमों को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। एक तरफ भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से करारी शिकस्त मिली थी। वर्ल्ड कप में हार को बाद दोनों टीमों की यह पहली सीरीज खेली जा रही है।

Next Story