खेल

IND vs SL:श्रीलंका को हराकर भारत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे देख दुनिया है हैरान

Ganga । DHNN
15 Jan 2023 5:37 PM GMT
IND vs SL:श्रीलंका को हराकर भारत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे देख दुनिया है हैरान
x
इस जीत के बाद भारतीय टीम ने न केवल श्रीलंका टीम को क्लीन स्वीप किया बल्कि अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया।

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 317 रनों से अपने नाम किया।

इस जीत के बाद भारतीय टीम ने न केवल श्रीलंका टीम को क्लीन स्वीप किया बल्कि अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया। आपको बता दें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी, जिसमें खिलाड़ियों का शुरुआती प्रदर्शन शानदार रहा।

बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरी शुभमन गिल और रोहित शर्मा की साझेदारी ने 95 रन पहले विकेट के लिए भारतीय टीम को दिलाए। जहा कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन 49 गेंदों में बनाए और जिसके बाद उन्हें 16वें ओवर पर पैवेलियन लौटना पड़ा।

जिसके बाद टीम को संभालने की जिमेदार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और गिल के हाथो में आई। जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया और भारत का स्कोर 200 रन तक 31वें ओवर में पहुंचाया।

भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल की दबंग बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने अपना वनडे के करियर में दूसरा शतक 89 गेंदों में बनाया। गिल 34वें ओवर पर आउट हुए लेकिन तब तक वह 116 रनों का योगदान टीम इंडिया में दे चुके थे।

अब तक भारत का स्कोर 226 तक पहुंच गया था। गिल के क्रीज से पैवेलियन लौटने के बाद कोहली ने अपनी ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी कायम रही और इसी के साथ स्टार क्रिकेटर ने अपना वनडे करियर का 46वां शतक बना कर इतिहास रच दिया।

इस शतक को बनाने के बाद विराट कोहली अपने घरेलू सरजमीं में सबसे अधिक शतक अपने नाम करके सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं किंग कोहली मेहमान टीम के विरुद्ध 10 वनडे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

38 रन बना कर श्रेयस अय्यर 46वें ओवर में आउट हो गए । भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव तेज रन लेने की कोशिश में जल्दी आउट हो कर पैवेलियन लौटे, जिसमे दोनो ही बैट्समैन बल्लेबाज क्रमशः 7 और 4 रन बनाकर आउट हुए।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने 13 चौके और 8 चक्के 110 गेंदों में ठोके और जिनके जरिए उन्होंने 166 रनों बेहतरीन नाबाद पारी का योगदान दिया। विराट संग अक्षर पटेल भी 2 रन पर नाबाद रहे।

वही श्रीलंका के लिए खिलाड़ी लाहिरू कुमारा और कसुन रजिता ने 2-2 विकेट का योगदान दिया। भारतीय टीम के द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत मैच में खराब रही।

श्रीलंकाने अपने दूसरे ही ओवर में गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बॉल पर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो 1 रन बना कर टीम को 7 रन के स्कोर पर छोर कर पैवेलियन की ओर रवाना हुए।

इसके बाद जब श्रीलंका का स्कोर 22 रनों पर पहुंचा तब 6 रन बनाकर बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी आउट हो गए। 31 के स्कोर पर बल्लेबाज चरिथ असलंका 1 रन बना कर चलते बने तो वही 19 रन बनाकर नुवानिन्दु फर्नांडो 35 के स्कोर पर पैवेलियन लौटे।

इसके बाद श्रीलंका के लिए मुस्किल बढ़ती गई उन्होंने 7 विकेट अपने मात्र 50 रन के स्कोर पर खो दिए। जिसके बाद कसुन रजिता 13 रन और लाहिरू कुमार ने 9 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाज कुलदीप की बॉल पर लाहिरू के आउट होने के बाद श्रीलंका की टीम ढेर हो गई और भारत ने अपने नाम जीत दर्ज कराई। आपको बता दें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट टीम को दिलाए।

जिसके बाद श्रीलंका की टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत को अपने नाम दर्ज किया। ऐसा पहली बार हुआ है वनडे मैच में कि 300 से ज्यादा रनों के अंतर से में कोई टीम जीती हो।

इससे पहले आपको बता दें न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों के अंतर से जीत को अपने नाम दर्ज कराई थी। साथ ही आज के मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा सबसे छोटा स्कोर बनाया है।

Next Story