
IND vs SL: जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने कही बड़ी बात, मैन ऑफ द मैच हुड्डा की जगह इसे दिया श्रेय

India VS Srilanka : भारत विरुद्ध श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की है| इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑल राउंडर दीपक हुड्डा Deepak Hudda को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हुड्डा Deepak Hudda ने मुश्किल समय में आकर 23 गेंदों में शानदार 41 रन बनाए थे और भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था पर कप्तान हार्दिक पंड्या Hardik Pandya ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में दीपक हुड्डा की जगह किसी और खिलाड़ी को ही जीत का श्रेय दे दिया।
दीपक का लाज़वाब प्रर्दशन
कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला t20 मुकाबले India VS Srilanka T20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया था और टीम इंडिया को शुरुआती झटके देखकर उनकी कमर तोड़ दी थी।
मुश्किल समय में दीपक हुड्डा Deepak Hudda बल्लेबाजी करने आए और ना सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि तेज गति से रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अपनी 41 रनों की पारी में हुड्डा ने एक चौका और 4 छक्के भी लगाए मैच के बाद दीपक हुड्डा Deepak Hudda को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
हार्दिक ने की युवा खिलाड़ियों की तारीफ
पोस्ट मैच सेरिमनी में भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या Hardik Pandya ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि, “हमारी टीम द्विपक्षीय सीरीज में काफी बेहतर खेलती है और आज जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है”।
शिवम मावी को बताया शानदार
शिवम मावी Shivam Mavi की तारीफ करते हुए हार्दिक पंड्या Hardik Pandya ने कहा कि, “मैं शिवम मावी Shivam Mavi की काबिलियत को पहले से जानता था।
उनको मैंने आईपीएल IPL में देखा हुआ है, इसलिए मेरी उनसे नॉर्मल बातचीत हुई। शिवम से मैंने सिर्फ इतना कहा कि अपने आपको बैक करो और रन खाने की चिंता मत करो।”
आपको बता दें Shivam Mavi का इस मुकाबले में डेब्यू हुआ था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार चार विकेट चटकाए थे।