खेल

IND vs SL: जाने कौन है जितेश शर्मा, जिन्हें संजू सैमसन की जगह अचानक बुलाया गया भारतीय टीम में

Ganga । DHNN
5 Jan 2023 4:14 AM GMT
IND vs SL: जाने कौन है जितेश शर्मा, जिन्हें संजू सैमसन की जगह अचानक बुलाया गया भारतीय टीम में
x
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जितेश शर्मा Jitesh Sharma ने रनों का अंबार लगा दिया था, उन्होंने 143.51 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 343 रन बनाए थे।

Ind vs SL : विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज से बाहर हो गए हैं उनकी जगह 29 वर्षीय जितेश शर्मा Jitesh Sharma को भारतीय टीम में जगह दी गई है।

जितेश शर्मा Jitesh Sharma को पहली बार टीम इंडिया का कॉल आया है। अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा। आइए जानते हैं जितेश शर्मा कौन है।

अमरावती महाराष्ट्र के जितेश शर्मा Jitesh Sharma ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर जितेश शर्मा Jitesh Sharma की एंट्री विदर्भ की सीनियर टीम में हुई थी।

जहां उन्होंने 12 पारियों में शानदार 537 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा। जितेश शर्मा Jitesh Sharma विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट एक क्रिकेट भी खेल चुके हैं उन्होंने ज्यादातर लिमिटेड ओवर की ही क्रिकेट खेली है और ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जितेश शर्मा Jitesh Sharma ने रनों का अंबार लगा दिया था, उन्होंने 143.51 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 343 रन बनाए थे।

साल 2815-16 टूर्नामेंट में जितेश शर्मा Jitesh Sharma रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे। उनके इस प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस Mumbai Indians का ध्यान अपनी और खींचा था।

साल 2016 में मुंबई इंडियंस Mumbai Indians ने आईपीएल ऑक्शन में उन्हें 10 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले बार उन्हें पंजाब किंग्स Punjab Kings ने अपनी टीम में शामिल किया था आगामी सीजन भी वह पंजाब किंग्स की तरफ से ही खेलते हुए नजर आएंगे।

जितेश शर्मा Jitesh Sharma के आईपीएल IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं। इसी प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन Sanju Samson की जगह जितेश शर्मा Jitesh Sharma को भारतीय टीम में जगह दी है।

नीली जर्सी में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन उनका रिकॉर्ड बताता है कि वह जो भी करेंगे बेहतर करेंगे।

Next Story