खेल

India vs Srilanka: हार्दिक ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा, गुस्से में कह दी बड़ी बात

Ganga । DHNN
6 Jan 2023 5:11 AM GMT
India vs Srilanka: हार्दिक ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा, गुस्से में कह दी बड़ी बात
x
207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।

India Vs Srilanka : भारत विरुद्ध श्रीलंका दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 190 रन ही बना सकी।

ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या Hardik Pandya से हार की वजह पूछी गई तो उन्होंने इशारों इशारों में एक खिलाड़ी को आड़े हाथों ले लिया और उस पर ही शिकस्त का ठीकरा फोड़ दिया।

श्रीलंका का बेहतरीन प्रदर्शन

गुरुवार को खेले गए इंडिया वर्सेस श्रीलंका दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर 206 रन लगा दिए।

श्रीलंकाई कप्तान शनाका Dasun Shanaka ने शानदार पारी खेली उन्होंने 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके भी लगाए इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस Kusal Mendis ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए।

मेंडिस ने 4 छक्के और 3 चौके जड़े। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज एकदम बेबस नजर आए।

भारत का खराब प्रदर्शन

207 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।

बाद में अक्षर पटेल Akshar Patel, सूर्या कुमार यादव Suryakumar Yadav और शिवम मावी Shivam Mavi बल्ले से अपने जौहर दिखाए और टीम को जीत के करीब तक ले गये हालांकि भारत को जीत नसीब ना हो सकी।

टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे पर Dasun Shanaka ने बेहतरीन ओवर किया और जीत श्रीलंका के खाते में गई। इसी के साथ सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

हार्दिक को आया गुस्सा

मैच के बाद हार्दिक पंड्या Hardik Pandya ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि, “हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दोनों पावर प्ले में काफी गलतियां की।

कभी-कभी खेल के मैदान में दिन खराब अच्छे होते रहते हैं। पर बेसिक्स पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए। आज हमारे बेसिक्स भी सही नहीं थे इस पर हमें काम करना होगा।

अर्शदीप पर साधा निशाना

अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में 5 नो बॉल की थी इस पर हार्दिक पंड्या Hardik Pandya काफी गुस्से में नजर आए और कहा कि वह पहले भी कई बार नो बॉल कर चुके हैं। मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं बल्कि बता रहा हूं।

क्योंकि क्रिकेट के मैदान में नो बॉल करना एक क्राइम है और इससे टीम को हमेशा नुकसान होता है और कभी-कभी यही नुकसान आपकी हार की वजह भी बन जाता है।”

Next Story