
जसप्रीत बुमराह के बिना ही भारत जीतेगा 2023 वर्ल्डकप, इस दिग्गज खिलाड़ी के बयान ने चौंकाया

India vs Srilanka : यॉर्कर किंग भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से बेहद परेशान लंबे समय के बाद जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई थी।
पर एक बार फिर से वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं ऐसे में फैंस को चिंता सता रही है कि वाकई में बुमराह के पास वह पहले जैसी फिटनेस बची है या नहीं। आपको बता दें कि T20 विश्वकप में भी बुमराह नहीं खेल पाए थे।
ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कब तक ऐसा चलेगा। आकाश चोपड़ा ने इस मसले पर बड़ी बात कह दी है और उनका मानना है कि अब समय आ गया है टीम इंडिया को बुमराह Jasprit Bumrah के बिना ही अपनी गेंदबाजी की तैयारी करें।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, “मैं बुमराह की फिटनेस से काफी चिंतित हूं। उन्होंने सितंबर से कोई मैच नहीं खेला है ऐसे में मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह के बिना ही भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर देना चाहिए ।
वह फिर टीम में वापसी करते हैं पर बिना मैच खेले ही बाहर हो जाते हैं। यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है, आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि भले ही जसप्रीत बुमराह के जैसा भारत के पास गेंदबाज नहीं है पर मोहम्मद सिराज जिस तरह से इस समय गेंदबाजी कर रहे हैं।
जैसा उनका कद बड़ा है वह शानदार है। मोहम्मद शामी पहले से ही वनडे के सफल गेंदबाज रहे हैं। उमरान मलिक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं वही प्रसिद्ध कृष्णा भी इस रेस में शामिल है।
तो देखा जाए भारत के पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है और जसप्रीत बुमराह की जगह भी इन गेंदबाजों से भरी जा सकती है।
मैं मानता हूं कि जब टीम में बुमराह होते हैं तो जीत के चांस बढ़ जाते हैं पर अगर वे फिट ही ना हो पाए फिर क्या होगा। ऐसे मैं आपको उनके बिना टीम तैयार करना ही होगा।