
IPL 2023: आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, अब टीम में 11 नहीं इतने खिलाड़ी खेलेंगें मैच, जानिए सबकुछ

पिछले साल जहां बीसीसीआई ने आईपीएल में दो नई टीमों को अनाउंस किया था, तो वहीं इस बार बीसीसीआई ने 23 तारीख को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले, आईपीएल के लिए एक ऐसा नियम ला दिया है, जो आप को रोमांचित कर उठेगा।
आपका उत्साह और बढ़ जाएगा और आईपीएल में इस नियम के आने के बाद यह लीग में धूम धड़ाका और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने फुटबॉल हॉकी और कबड्डी की तर्ज पर क्रिकेट में भी इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू कर दिया है। अब टीम कभी भी किसी भी खिलाड़ी के बदले कोई और खिलाड़ी को मैदान में भेज सकती है।
क्या है इंपैक्ट प्लेयर नियम?
काफी माथापच्ची सोच-विचार के बाद आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर नियम को मंजूरी दे दी है। इंपैक्ट प्लेयर नियम के तहत इंपैक्ट प्लेयर मैच के दौरान सब्सीट्यूट किया जा सकता है। लेकिन इसके कुछ नियम कायदे है। आइए हम बताते हैं इंपैक्ट प्लेयर के लिए क्या-क्या नियम होंगे।
इंपैक्ट प्लेयर के लिए नियम
– दोनों टीमों के कप्तान को टॉस के उपरांत ही प्लेइंग-11 के साथ चार सब्सटीट्यूट खिलाड़ी भी बताने होंगे।
– इन चार चुने हुए खिलड़ियों में से कोई एक खिलाडी ही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होगा।
– मैच में पारी के 14 वे ओवर तक ही इस इम्पैक्ट खिलाडी को मैदान पर भेज सकते है, इसके बाद खिलाडी के इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलेगी।
– जिस खिलाडी के बदले इम्पैक्ट प्लेयर को सब्सटीट्यूट किया जायेगा, वह पूरे मैच से बाहर रहेगा. वह फील्डिंग भी नहीं कर सकेगा।
– बल्लेबाज़ी कर चुके बल्लेबाज के बदले या फिर गेंदबाज़ी कर चुके गेंदबाज के बदले भी इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर जा सकता है।
– इम्पैक्ट प्लेयर पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता है और पूरे 4 ओवर गेंदबाजी कर सकता है।