
IPL 2023: हर हाल में खरीदो ये हरफनमौला खिलाड़ी, धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को भिजवाया संदेश!

चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल का आईपीएल सीजन बेहद खराब और निराशाजनक रहा था। इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 4 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे।
टीम सिलेक्शन से लेकर, खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन तक क्रिकेट एक्सपर्ट ने खूब आलोचना की थी। अब आईपीएल की सभी टीमें IPL 2023 की तैयारियों में जुट गई है, सभी आईपीएल टीमों के द्वारा रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स भी इस साल हुए सीजन को भुलाकर अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद से टीम तैयार करने की कोशिश करेगी। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स एक हरफनमौला खिलाड़ी पर निगाहें जमा कर बैठी है।
दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में उस खिलाड़ी को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तैयारी कर चुकी है, चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट भी यह मन बना चुका है कि हर हाल में वो उस ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीद कर ही रहेंगे।
हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान से आने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी की। चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें इस समय मोहम्मद नबी के ऊपर है, मिनी ऑक्शन में कई सारी टीम मोहम्मद नबी के ऊपर दाव लगाएगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स मोहम्मद नबी को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कारगर साबित हो सकते है मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी एक हरफनमौला खिलाड़ी है। मोहम्मद नबी की शानदार स्पिन गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में काफी कारगर साबित हो सकती है, वही मोहम्मद नबी की विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने में अहम योगदान दे सकती है।
मोहम्मद नबी निचले क्रम में आकर तेज गति से रन बनाने का दमखम रखते हैं, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स जो कि एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश में है, मोहम्मद नबी के रूप में उस तलाश को पूरा कर सकती है।
अगर हम मोहम्मद नबी के आईपीएल करियर की बात करें तो मोहम्मद नबी ने अब तक आईपीएल में खेले गए 17 मैचों में 180 रन बनाए हैं और साथ ही 13 विकेट भी हासिल किया है।