
IPL 2023: धोनी की चेन्नई को इस विदेशी कप्तान का मिलेगा साथ, होगी करोड़ों रुपये की बारिश

सभी आईपीएल टीमों ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा। इस साल आईपीएल की सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है।
वहीं अब 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में टीम कई खिलाड़ियों के ऊपर दांव लगाएगी। इस साल रिलीज किए गए खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम है, केन विलियमसन।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हुआ करते थे और केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
हालांकि अब हैदराबाद की टीम उनको रिलीज कर चुकी है। केन विलियमसन के मिनी ऑक्शन में आने से मिनी ऑक्शन और भी रोचक हो गया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन के ऊपर सबसे ज्यादा पैसों की बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स केन विलियमसन के ऊपर दांव लगा सकती है और सीएसके केन विलियमसन को खरीदने की पूरी कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और पप्लेऑफ में क्वालीफाई करने में असफल रही थी। टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही थी।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केन विलियमसन को खरीद कर अपनी बल्लेबाजी को ताकत प्रदान करना चाहिए।
सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ते समय विलियमसन हो गए थे भावुक
जिस समय हैदराबाद ने केन विलियमसन को टीम से रिलीज किया गया था, उस वक्त विलियमसन काफी भावुक हो गए थे और विलियमसन ने एक भावुक संदेश हैदराबाद टीम और टीम के प्रशंसकों के नाम भिजवाया था।
विलियमसन ने अपने भावुक संदेश में कहा था कि, "फ्रेंचाइज़, टीम के साथी, स्टाफ और सबसे स्पेशल ऑरेन्ज आर्मी का बहुत शुक्रिया, आपने इन 8 साल को यादगार बना दिया।"
इसके साथ ही विलियमसन ने हैदराबाद शहर को याद करते हुए लिखा था कि, "यह टीम और हैदराबाद शहर मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।"
14 करोड़ में खरीदा था हैदराबाद ने, ऐसा रहा केन विलियमसन का प्रर्दशन
केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। केन विलियमसन ने हैदराबाद के लिए 76 मुकाबले खेले हैं।
जिसमें उन्होंने 126 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से 2101 रन बनाए हैं। इसी के साथ विलियमसन ने 46 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी भी की है।