
IPL 2023: धोनी नहीं यह दिग्गज होगा चेन्नई का कप्तान, सामने आया बड़ा अपडेट

सभी आईपीएल टीमों ने आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होने वाला है। जिसमें सभी टीमें नए-नए खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी।
वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स जिसने अब तक 4 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है, अगले साल भी आईपीएल जीतने का इरादा लेकर ही मैदान पर उतरेगी।
हालांकि सीएसके का प्रदर्शन इस साल खास नहीं रहा था और टीम ने अंतिम चार में क्वालीफाई भी नहीं किया था। अगले साल सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी की उम्र इस वक्त 41 साल है।
ऐसे में यह लगभग तय है कि अगले साल होने वाले आईपीएल के बाद धोनी आपको सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि, अगला सीएसके का कप्तान कौन होगा?
माइकल हसी इस सवाल का जवाब लेकर आ गए हैं। माइकल हसी ने बता दिया है कि, अगला सीएसके का कप्तान कौन हो सकता है? माइकल हसी ने अगला सीएसके का कप्तान का नाम जो सुझाया है, वह कोई और नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड है।
ऋतुराज गायकवाड इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने खूब रन बरसाए है साथ में उन्होंने महाराष्ट्र टीम का नेतृत्व भी किया और फाइनल मैच में रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।माइकल हसी ने ऋतुराज की कई सारी खूबियां बताई है।
माइकल हसी ने ऋतुराज को बताया धोनी का उत्तराधिकारी
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक चैनल से बात करते हुए माइकल हसी ने कहा कि, ""मुझे नहीं पता कि सीएसके भविष्य के लिए क्या योजना बना रहा है। लेकिन, ऋतुराज गायकवाड़ धोनी की तरह बहुत शांत हैं।
धोनी की तरह, वे वास्तव में दबाव से निपटने में शांत रहते हैं। उनके पास खेल को समझने की क्षमता है। उसके स्वभाव, चरित्र और व्यक्तित्व के कारण लोग उसकी ओर आकर्षित होते हैं। वे उनके आसपास रहना पसंद करते हैं। उनके पास कुछ महान नेतृत्व गुण है।
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड सीएसके के लिए खेलते समय भी मैदान में काफी शांत और संयमित नजर आते हैं। ऐसे में अगर ऋतुराज गायकवाड धोनी के बाद सीएसके के कप्तान बनते हैं तो निश्चित तौर पर वह एक सफल कप्तान साबित हो सकते हैं।
रविन्द्र जडेजा थे CSK के फ्लॉप कप्तान
सीएसके की टीम पहले रविंद्र जडेजा को भी कप्तान बना कर देख चुकी है। लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम ने कुछ खास नहीं किया था, बल्कि जब जडेजा टीम के कप्तान थे, तब टीम में बिखराव की खबरें भी सामने आई थी और बीच सीजन में ही जडेजा को कप्तानी से हटा दिया गया था।
कुछ दिन पहले ऐसी भी खबरें आई कि रविंद्र जडेजा को सीएसके की टीम रिटेन नहीं करेगी और जडेजा IPL 2023 किसी और टीम से खेलते हुए नजर आ आएंगे हालांकि बाद में जब सीएसके ने रिटेन किए गए।
खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, उसमें रविंद्र जडेजा का नाम था। रविंद्र जडेजा अगले साल सीएसके की टीम से ही खेलते हुए नजर आएंगे।