
IPL 2023: धोनी नहीं इस दिग्गज को मिलेगी चेन्नई की कमान, सीएसके कोच दिया चौंकाने वाला बयान

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की उम्र के साथ उनके अब आईपीएल से रिटायरमेंट की चर्चा तेज से हो रही है।
धोनी की उम्र 41 साल के हो गई हैं। और अब वह 16वें संस्करण में अगले साल सीएसके की कप्तानी करने जा रहे हैं। हालांकि, सीएसके को जल्द ही धोनी के रिप्लेसमेंट आईपीएल 2024 के लिए ढूंढना की जरूरत पड़ेगी।
माइकल हसी ने दिया रुतुराज गायकवाड़ का सुझाव
सीएसके मैनेजमेंट ने कप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 में जिम्मेदारी देने की कोशिश की थी , लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से मनचाहे नतीजे प्रबंधन को नहीं मिल सके।
जिस वजह से धोनी को बीच सीजन में ही फिर से कप्तानी सौंपनी पढ़ गई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और सुपर किंग्स के अभी के कोच माइकल हसी ने धोनी के रिप्लेसमेंट की बात के चलते एक नाम का सुझाव दिया है ।
रुतुराज गायकवाड़ के पास कप्तानी के गुण
उनका अनुमान है कि रुतुराज गायकवाड़ टीम के नेतृत्व के लिए धोनी के जाने के बाद सही व्यक्ति हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी घरेलू टीम महाराष्ट्र को पहुंचाया और यही नहीं साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान गढ़े। वह बेहतरीन कप्तान के साथ ही शांत और बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
माइकल हसी ने कहा- मुझे यकीन नहीं है कि सीएसके में भविष्य की क्या योजना है, लेकिन धोनी की तरह गायकवाड़ बहुत शांत है। जब कभी धोनी की तरह दबाव पड़ता है और उससे निपटने की बात आती है तो रुतुराज खेल को अच्छी तरह से रीड करता है।
जैसा मैंने पहले कहा था वह बहुत चौकस है और मुझे लगता है कि लोग उसके स्वभाव, चरित्र और व्यक्तित्व के कारण उसकी ओर आकर्षित होते हैं। वे उसके आसपास रहना पसंद करते हैं। और साथ ही उसके पास उत्कृष्ट नेतृत्व गुण हैं।