
IPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों की चमकने जा रही किस्मत, आईपीएल सीजन में खूब होगी नोटों की बारिश

आईपीएल 2023 का सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है सूत्रों के मुताबिक आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को हो सकता है। इस ऑक्शन में कयास लगाया जा रहा है।
कुछ विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर सबसे ज्यादा पैसे लग सकते हैं। जिनमें 5 विदेशी खिलाड़ी प्रमुख है। हर साल के ऑक्शन में यह पाया गया है कि टीमें विदेशी खिलाड़ियों पर पैसे लगाने से बिल्कुल भी नहीं हिचकीचाती है।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड क्रिकेट के कप्तान केन विलियमसन पिछले साल तक सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी किया करते थे। हालांकि इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
पिछले साल केन विलियमसन का परफॉर्मेंस बतौर कप्तान और बल्लेबाज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक था। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने यह सबसे बड़ा फैसला लिया और अपने कप्तान को ही रिलीज किया।
हालांकि T20 वर्ल्ड कप जो कि आस्ट्रेलिया में खेला गया उसमें केन विलियमसन लय में नजर आए। सारी टीमों को पता है यह एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैच विनर है तो सारी टीमें इन पर पैसे लगाने के लिए तैयार होगी।
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के मुख्य खिलाड़ी हुआ करते थे। बतौर खिलाड़ी उनका बड़ा योगदान रहा लखनऊ टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाने में। किसी कारण बस लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें इस सीजन रिलीज कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक यह पता लगा है कि टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन होने के कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उनको बाहर कर दिया है। हालांकि वह एक बड़े खिलाड़ी है T20 क्रिकेट में सभी टीमें यह बात जानती है और इस मिनी ऑक्शन में उनके ऊपर भी काफी पैसे लग सकते हैं।
जेसन रॉय
इंग्लैंड टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय पिछले आईपीएल के सीजन में गुजरात टाइटंस के हिस्सा रहे थे। हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।
रॉय ने 64 टी20 मैचों में आठ अर्धशतक की मदद से 1522 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर सभी टीमें उन्हें अपने स्क्वायड में शामिल करना चाहेंगे।
जो रूट
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट नेशनल टीम की तरफ से T20 क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हालांकि लिमिटेड ओवर में जितने मैचेज उन्होंने खेले हैं उनका रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है।
हालांकि उन्होंने आईपीएल से अपने आप को अभी तक दूर रखा । इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि जो रूट आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपना नाम देने को इच्छुक है। सभी बड़ी टीमों का आकर्षण अपनी तरफ इस मिनी ऑक्शन में वह खींच सकते हैं।
डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर डेरिल मिचेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हाल ही इनका प्रदर्शन भी बहुत ही अच्छा रहा है। पिछला सीजन मैं राजस्थान रॉयल की तरफ से थे।
आई पी एल 2023 के रिटेंशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। मिनी ऑक्शन में इनके ऊपर भी बड़ी बोली लगने के कयास लगाए जा रहे हैं।