
IPL Mini Auction: ऑक्शन से चंद घंटे पहले इस खिलाड़ी ने लिया नाम वापिस, फ्रेंचाइज टीमों का फूटा गुस्सा, जाने डिटेल्स

जिनमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी है। इनमें से 87 खिलाड़ियों को ही टीम खरीद सकेगी। इस ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को बीसीसीआई BCCI ने एक बड़ी अपडेट दी है और बताया है कौन सा देश का खिलाड़ी है, उनके साथ कब जुड़ेगा और कब उन्हें छोड़कर चला जाएगा।
एशेज का नही पड़ेगा असर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच है जून महीने में एशेज सीरीज शुरू होने वाली है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीमों के मन में शंका थी कि इन दो देशों के खिलाड़ी पूरा वक्त आईपीएल IPL को दे पाएंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई BCCI ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल IPL को पूरा समय देंगे।
जिससे कि फ्रेंचाइजी टीमों के लिए बड़ी आसानी हो गई है आपको बता दें आईपीएल मिनी ऑक्शन IPL Mini Auction में ऑस्ट्रेलिया के 21 और इंग्लैंड के 27 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।
बांग्लादेश खिलाड़ी छोड़ देंगे साथ
बीसीसीआई BCCI ने बताया कि बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी बीच सीजन में ही फ्रेंचाइजी टीमों को छोड़कर चले जाएंगे, क्योंकि बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसलिए बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी सिर्फ 1 अप्रैल से 8 मई तक आईपीएल IPL टीमों के साथ जुड़े रहेंगे।
उसके बाद वह अपने देश वापस लौट जाएंगे, वहीं न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सीजन के शुरुआत से ही आईपीएल IPL में हिस्सा लेंगे।
सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल मिनी ऑक्शन IPL Mini Auction में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी है। जिनकी संख्या 273 है दिखाई देने वाले हैं वही साउथ अफ्रीका (22), वेस्टइंडीज (20), ऑस्ट्रेलिया (21), न्यूजीलैंड (10), श्रीलंका (10), अफगानिस्तान (8) आयरलैंड (4), नीदरलैंड (1), बांग्लादेश (4), जिम्बाब्वे (2) और नामीबिया (2) के खिलाड़ी भी आईपीएल मिनी ऑक्शन IPL Mini Auction में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कौन सा खिलाड़ी इस मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे पाता है।