
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 में नजर आएंगे Jitesh Sharma, आंकड़े देखकर आप भूल जायेंगे सैमसन और पंत की बल्लेबाजी

Ind Vs SL : जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को संजू सैमसन की जगह इंडिया वर्सेस श्रीलंका T20 सीरीज में भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज है और घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।
आज हम आपको जितेश शर्मा Jitesh Sharma के क्रिकेट करियर के सारे आंकड़े बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी चाहेंगे कि भारत विरुद्ध श्रीलंका तीसरे ट्वेंटी-20 प्लेइंग इलेवन India VS Srilanka Third T20 Playing 11 में उन्हें मौका जरूर मिले।
शानदार है जितेश का प्रर्दशन
जैसा की ज्ञात हो पहले टी-20 मुकाबले के दौरान बाउंड्री के करीब फील्डिंग करते समय संजू सैमसन Sanju Samson को चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई में ही रोक लिया गया था और बाकी सभी प्लेयर पुणे दूसरा t20 मुकाबला खेलने आ गए थे।
संजू सैमसन का जब मुंबई में स्कैन किया गया तो पता चला चोट गंभीर है ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज से बाहर कर दिया गया और उसके बाद जितेश शर्मा Jitesh Sharma को टीम में लाया गया।
जितेश शर्मा Jitesh Sharma आईपीएल IPL भी खेल चुके हैं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस Mumbai Indians का हिस्सा हुआ करते थे।
हालांकि इस दौरान उन्हें कोई भी आईपीएल IPL मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।जितेश शर्मा ने Jitesh Sharma अपना पहला आईपीएल मुकाबला पिछले सीजन में ही खेला था।
तब दुनिया ने उन्हें बड़े लेवल पर बल्लेबाजी करते हुए देखा था और जितेश ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था, उन्होंने 12 मैचों की पारी में 164 के शानदार स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे वही उनका हाईएस्ट आईपीएल स्कोर 44 का है।
विदर्भ टीम से भारतीय टीम में चयनित होने वाले जितेश शर्मा Jitesh Sharma तीसरे खिलाड़ी हैं उनसे पहले दिग्गज गेंदबाज उमेश यादव और फैज फजल भी भारतीय टीम में आ चुके हैं।
अगर उनके रणजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपना रणजी डेब्यू साल 2015 में किया था। जितेश ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 76 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगाया है।
वही लिस्ट A मैच के 13 पारियों में वह 1350 रन बना चुके हैं। जितेश शर्मा Jitesh Sharma इस समय 29 वर्ष के हैं और काफी बेहतरीन ढंग से बल्लेबाजी करते हैं साथ में विकेटकीपिंग करने का भी दमखम रखते हैं।
उनके स्ट्राइक रेट को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले India VS Srilanka Third T20 में भारतीय टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर मौका देगी।
यह मैच जीतना भारतीय टीम के लिए बहुत अहम है फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है तीसरा और अंतिम मुकाबला आज 7 जनवरी राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होना है।