
कपिल देव ने दी ऋषभ पंत के कार हादसे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया कहा, आप ड्राइवर रख सकते हैं

उन्होंने कहा वह इतने सक्षम है, कि ड्राइवर रख सकते हैं खुद कार चलाने की जरूरत नहीं है पंत को। कपिल देव के मुताबिक अपना ध्यान खुद रखना होगा और खुद जिम्मेदारी समझनी होगी ऋषभ पंत को।
दरअसल रुड़की से पहले एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था. ऋषभ पंत का, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों में और सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में फैंस के बीच खलबली मच गई थी।
इस वक्त ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। पलट गई थी पंत की कार एक डिवाइडर से टकराकर और उसमें आग भी लग गई थी। हालांकि पहले ही विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए थे, पंत और उसके बाद उनको बचाया एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने आकर।
लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है और इसी में कपिल देव ने कड़ी एवं बड़ी प्रतिक्रिया दी है और अहम सलाह भी दी है, पंत को लेकर। एक मीडिया ग्रुप से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा ‘आपके पास एक शानदार दिखने वाली कार है जिसकी स्पीड काफी जबरदस्त है लेकिन आपको सावधान भी रहना होगा।
आप इतने सक्षम हैं कि आसानी से ड्राइवर रख सकते हैं। आपको अकेले गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है। मैं समझता हूं कि ड्राइव करना किसी-किसी का शौक होता है। इस उम्र में ये सब होना स्वभाविक है लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। केवल आप ही खुद का ख्याल रख सकते हैं। आपको अपने लिए खुद फैसला करना होगा।’
खुद के साथ हुए एक हादसे को भी कपिल देव ने याद किया। उन्होंने आगे कहा ‘जब मैं क्रिकेट में नया-नया आ रहा था। मेरा बाइक से एक्सीडेंट हो गया था और उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे कभी भी मोटरबाइक को छूने नहीं दिया। भगवान का शुक्र है कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं।’