
बांग्लादेश दौरे से पहले रोहित शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज खिलाड़ी की टीम से हुई छुट्टी

4 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने घुटने की सर्जरी से ना उबरने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।
रविंद्र जडेजा अपनी चोट की वजह से पिछले कई दिनों से टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं, उम्मीद जताई जा रही थी, कि जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी वापसी करेंगे।
रविंद्र जडेजा को हम फिट होने के लिए पूरा समय देना चाहते हैं, इसलिए रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
जडेजा पत्नी रिवाबा के लिए कर रहे चुनाव प्रचार
क्रिकेट फील्ड से दूर रविंद्र जडेजा इस समय राजनीति के मैदान में अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आपको बता दें कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रिवाबा को जामनगर (उत्तर) सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
जामनगर सहित पूरे गुजरात में रविंद्र जडेजा के काफी प्रशंसक और चाहने वाले हैं, रविंद्र जडेजा के चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरने से रिवाबा को भी काफी समर्थन मिल रहा है।
वही रविंद्र जडेजा की बहन कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही है रविंद्र जडेजा की यह मेहनत कितनी काम आएगी, और क्या उनकी पत्नी है रिवाबा चुनाव जीत सकेंगी। यह 8 दिसंबर को मतगणना के साथ सामने आ जाएगा।
सूर्यकुमार यादव का हो सकता है टेस्ट डेब्यू
चयनकर्ताओं ने सौरभ कुमार और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाई मोड पर रख दिया है। सूर्यकुमार यादव इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वह अभी न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के हिस्सा है ,वही बाएं हाथ के स्पिनर सौरव कुमार को भी अपने अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिल सकता है।
अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ दोनो टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। वनडे और टी20 में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यु बांग्लादेश के खिलाफ हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो उनके बल्लेबाजी अंदाज को देखने के लिए सभी प्रशंसक बेकरार रहेंगे।
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।