खेल

Pak Vs Eng: बाबर आजम का नहीं कोई तोड़, शतक लगाते ही हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, जानिए सबकुछ

Ganga । DHNN
4 Dec 2022 6:26 AM GMT
Pak Vs Eng: बाबर आजम का नहीं कोई तोड़, शतक लगाते ही हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, जानिए सबकुछ
x
बाबर के बाद बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज लीटन दास है जिनका सब से बड़ा स्कोर 141 रन रहा और जिन्होंने 1703 रन 43 पारियों में बनाए हैं।

PAK VS ENG : टेस्ट मैचों में अभी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला चल रहा है जिसमे बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार शतक लगा दिया है। यह टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेले जा रहा है और इसमें रनों की जबरदस्त बारिश हो रही है।

जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज और टीम के कप्तान बाबर आजम ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इंग्लैंड के गेंदबाजो पर भारी पढ़ गए। पाकिस्तान की टीम के कप्तान ने 136 रन बनाए 168 गेंदों पर और बेहतरीन तरीके से शतक अपने नाम कर लिया।

बाबर आजम ने अपने टेस्ट मैचों के करियर का आठवां शतक लगाया है। साथ ही बाबर आजम का यह 2022 में तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 का 7वां शतक है।

जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड टूटा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने टेस्ट और वनडे में 2022 में 3-3 शतक जड़े हैं और टी20 में भी एक शतक जड़ा है। इसी के साथ ही उन्होंने जॉनी बेयरस्टो जिनके इस साल 6 शतक हैं उन्हें पीछे छोड़ दिया सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में।

बल्लेबाज बाबर ने बनाए 2022 में सबसे ज्यादा रन

यही नहीं साथ ही बाबर आजम 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस साल 2211 रन 45 पारियों में बनाए हैं, जिसमें उनका 196 सबसे बड़ा स्कोर रहा है।

बाबर के बाद बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज लीटन दास है जिनका सब से बड़ा स्कोर 141 रन रहा और जिन्होंने 1703 रन 43 पारियों में बनाए हैं। तीसरे नंबर पर लिस्ट में मोहम्मद रिजवान और चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।

सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 1424 रन 43 पारियों में बनाए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम का कोई तोड़ नहीं है। वैसे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खामोश जरूर था, लेकिन एक बार फिर फॉम में आ गए हैं।

शतक जड़ कर अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला कि चहेता खिलाड़ी फॉम में आग गया।

Next Story