खेल

PAK Vs NZ: भूखे शेर की तरह न्यूज़ीलैंड को चबा गए Sarfaraz Ahmad, अकेले दम पर छीन लिया Test Match

Harpreet । DHNN
6 Jan 2023 2:14 PM GMT
PAK Vs NZ: भूखे शेर की तरह न्यूज़ीलैंड को चबा गए Sarfaraz Ahmad, अकेले दम पर छीन लिया Test Match
x
Pakistan Vs Newzealand 2nd Test: सरफराज अहमद Sarfaraz Ahmad ने आज दुनिया को दिखा दिया कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट और हौसला बाकी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में Pakistan Vs Newzealand 2nd Test Match पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड से मैच छीन कर पाकिस्तान की दहलीज में लाकर खड़ा कर दिया था पर अंतिम क्षणों में लाइट्स कम होने के चलते एम्पायरस ने मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया।

एक समय में जब लग रहा था न्यूजीलैंड बहुत आसानी के साथ इस मुकाबले को जीत जाएगी उस समय आकर सरफराज अहमद ने जुझारू पारी खेली और अकेले दम पर टीम को आखरी समय तक संभाले रखा।

सरफराज का ये शतक सालो तक याद रखा जाएगा

Pakistan Vs Newzealand 2nd Test Match Result पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 319 रन बनाने थे वहीं न्यूजीलैंड टीम को 10 विकेट की आवश्यकता थी। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान टीम की चौथी पारी की शुरुआत हुई और 0 रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए वही पांचवें दिन जब पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान में उतरे तब भी उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।

कप्तान बाबर Babar Azam आजम सहित पाकिस्तान का ऊपरी क्रम कुछ भी नहीं कर सका और देखते ही देखते पाकिस्तान के विकेट गिरते चले जा रहे थे ऐसा लग रहा था मानो बहुत कम समय में न्यूजीलैंड पाकिस्तान को ऑल आउट कर देगी पर ऐसे मुश्किल समय में फिर मैदान में उतरे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद।

Sarfaraz Ahmad ने जो पारी खेली है वह पारी क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में 176 गेंदों में शानदार 118 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी लगाया।

सरफराज अहमद ने मुश्किल समय से उतारकर पाकिस्तान टीम को जीत की दहलीज में लाकर खड़ा कर दिया था पर मैच के अंतिम कुछ पलों में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्रेसवेल सरफराज को आउट करने मैं कामयाब रहे।

आपको बता दें सरफराज अहमद ने पहली पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाया था और टीम को संभाला था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया जिस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आउट होकर मैदान से वापस जा रहे थे, डगआउट सहित सारा क्रिकेट स्टेडियम उनकी पारी की तारीफ कर रहा था और स्टैंडिंग ओवेशन दे रहा था।

मैच का हाल

न्यूज़ीलैंड पहली पारी – 449/10

पकिस्तान पहली पारी – 408/10

न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी – 277/5 पारी घोषित

पाकिस्तान दूसरी पारी – 304/9

Next Story