खेल

Pak Vs NZ: सरफराज अहमद के शानदार शतक और Naseem की जुझारू पारी ने छीन लिया न्यूजीलैंड से उनका जीता हुआ टेस्ट मैच, जाने मैच के अंतिम पलों का पूरा रोमांच

Harpreet । DHNN
6 Jan 2023 2:11 PM GMT
Pak Vs NZ: सरफराज अहमद के शानदार शतक और Naseem की जुझारू पारी ने छीन लिया न्यूजीलैंड से उनका जीता हुआ टेस्ट मैच, जाने मैच के अंतिम पलों का पूरा रोमांच
x
Pakistan Vs Newzealand 2nd Test Match: पाकिस्तान विरुद्ध न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड में पहुंचकर ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद Sarfaraz Ahmad के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने हारी हुई बाजी को ड्रॉ करवा लिया। वहीं अंत में नसीम शाह Naseem Shah ने जुझारूपन दिखाया।

एक समय तो लग रहा था नसीम शाह मैच को पाकिस्तान की तरफ मोड़ लेंगे और जीत भी दिला देंगे पर कम लाइट्स होने की वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को एंपायर ने ड्रॉ घोषित कर दिया।

सरफराज ने जड़ा शानदार शतक

कई सालों बाद पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद Sarfaraz Ahmad ने शानदार बल्लेबाजी की और मुश्किल समय में आकर पाकिस्तान को संभाला। सरफराज अहमद ने 176 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारी खेली अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया।

जिस समय सरफराज अहमद बल्लेबाज़ी करने के लिए आए उस समय पाकिस्तान टीम काफी बुरे हालात में फंसी थी ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम बहुत जल्दी ऑल आउट हो जाएगी पर सरफराज अहमद ने हार नहीं मानी और वह पिच पर टिके रहे और पाकिस्तान को जीत की दहलीज में लाकर खड़ा कर दिया।

Pakistan Vs Newzealand 2ndTest मैच के अंतिम ओवरों के समय सरफराज अहमद का विकेट ब्रेसवेल लेने में कामयाब रहे। आपको बता दें सरफराज अहमद ने पहली पारी में भी शानदार अर्धशतक बनाते हुए 78 रन बनाए थे। वहीं इसके पहले हुए टेस्ट मुकाबले में भी सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका था।

इस हिसाब से देखा जाए तो सरफराज अहमद का वापसी शानदार रही है। आपको बता दें मोहम्मद रिजवान के खराब फॉर्म के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर दबाव बना था जिसके बाद उन्होंने सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और सरफराज ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।

आज जैसे ही सरफराज अहमद आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे क्रिकेट के स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके लिए तालियां बजाईं।

मैच का हाल

आपको बता दे न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान पहली पारी में 408 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन में डिक्लेअर कर दी जिसके बाद पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए चौथी पारी में 319 रन बनाने थे।

जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने चौथी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। एंपायर ने मैच के अंतिम क्षणों में चर्चा की और लाइट्स कम होने के चलते मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया ऐसे जुझारू पन के लिए पाकिस्तान टीम की क्रिकेट की दुनिया में खूब तारीफ हो रही है और खास तौर पर सरफराज अहमद की वापसी पर लोग उनका हौसला वर्धन कर रहे हैं।

Next Story