खेल

एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने फिर मांगी भारत से भीख, रमीज रजा ने की ये बड़ी अपील

Ganga । DHNN
6 Dec 2022 12:58 PM GMT
एशिया कप को लेकर पाकिस्तान ने फिर मांगी भारत से भीख, रमीज रजा ने की ये बड़ी अपील
x
रमीज राजा ने अपनी बात में फीफा वर्ल्ड कप का भी उदाहरण दिया और कहा कि , ‘इन दिनों कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में अमेरिका और ईरान की टीमें भी आमने-सामने खेली हैं।

अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर विश्वकप में पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं लेगा इसको लेकर बड़े सवाल है, रही बात इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप की तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के जय शाह, पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं जाएगा।

उन्होंने मांग की है कि एशिया कप को पाकिस्तान से कहीं और शिफ्ट किया जाए। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी अगले साल विश्वकप में हिस्सा नहीं लेगा।

अब रमीज राजा ने इसी मुद्दे को लेकर एक और बयान दे दिया, आपको बताते हैं पूरा बयान क्या है।

रमीज राजा ने दिया नया बयान

जय शाह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि भारत, पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं जाएगा। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देकर यह बात कही थी और मांग की थी कि आईसीसी पाकिस्तान से एशिया कप कहीं और शिफ्ट करें, उसके बाद रमीज राजा का बयान आया था।

रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्तान को ऐसा कप की मेजबानी मिली है और अगर आईसीसी एशिया कप को पाकिस्तान से कहीं और शिफ्ट करता है तो पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा और साथ में अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप का भी हिस्सा नहीं होगा।

अब एक चैनल से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा कि, "यह बीसीसीआई ही है, जिसने यह विवाद पैदा किया है।" जय शाह ने हाल ही बयान दिया था कि भारत आगामी एशिया कप टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम नहीं भेजेगा।

बेहतर होगा कि एशिया कप की मेजबानी किसी अन्य देश को दी जाए। इससे पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई 14 साल बाद अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा।

चैनल से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि, क्या हो अगर पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान टीम को भारत में खेलने की इजाजत ना दें और सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करें।

रमीज ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत दोनों देशों के बीच राजनीतिक भिन्नताओं को अलग रखे और एशिया कप के लिए पाकिस्तान में आकर खेले।'

फीफा वर्ल्डकप का दिया उदाहरण

रमीज राजा ने अपनी बात में फीफा वर्ल्ड कप का भी उदाहरण दिया और कहा कि , 'इन दिनों कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में अमेरिका और ईरान की टीमें भी आमने-सामने खेली हैं, जबकि दोनों देशों के बीच खूब राजनीतिक तल्खियां हैं।

ईरान में महिला अधिकारों को कुचला जाता रहा है। इसके बावजूद अमेरिका ने वर्ल्ड कप में उससे खेलने में कोई परहेज नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'खेल कई मुद्दों को हल कर सकता है। मैं चाहता हूं सिर्फ बैट और बॉल को ही बात करने दी जाए।'

Next Story