
पाकिस्तान के खिलाड़ी ने पीसीबी को बताई औकात, बीसीसीआई की तारीफ में पढ़े कसीदे, दिया चौंकाने वाला बयान

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा, तो पाकिस्तान भी अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा।
अब रमीज राजा के बयान पर पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी ने पलटवार किया है, पलटवार करते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने रमीज राजा के बयान को बेतुका बताया है और जमकर के पीसीबी अध्यक्ष की सोच पर निशाना साधा है।
आपको ज्ञात हो कि बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
साथ में जय शाह ने अपनी इच्छा जताई थी और मांग की थी कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को यूएई में शिफ्ट किया जाए। जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी अगले साल विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगा।
रमीज राजा के इस बयान के बाद लगातार रमीज राजा के ऊपर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे थे। अब पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा है कि पीसीबी के पास भारत में विश्व कप खेलने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
दानिश कनेरिया के अनुसार अगर पाकिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप का विरोध करता है तो इससे पाकिस्तान का ही नुकसान होगा ना कि भारत का।
क्या कहा दानिश कनेरिया ने
दानिश कनेरिया ने रमीज राजा के बयान पर बोलते हुए कहा कि, "पीसीबी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो आईसीसी के किसी कार्यक्रम का बहिष्कार कर सके। दूसरी ओर, भारत को परवाह नहीं है कि पाकिस्तान आता है या नही आता है।
उनके पास एक बड़ा बाजार है जो बहुत ज्यादा राजस्व पैदा करता है। इसलिए विश्व कप के लिए भारत ना जाने का प्रभाव पाकिस्तान पर ही पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि, "पाकिस्तान आखिरकार विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करेगा ही।
अधिकारी कहेंगे कि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था क्योंकि आईसीसी का दबाव था। अगर वे बार-बार आईसीसी कार्यक्रम को छोड़ने की बात करते हैं तो ये पाकिस्तान क्रिकेट को बुरी तरह प्रभावित करेगा।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी करेंगे पाकिस्तान का बायकॉट
एसीसी ने अभी तक जय शाह की मांग पर कोई मीटिंग का आयोजन नहीं किया है हालांकि दानिश कनेरिया का मानना है कि भारत के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आने से मना कर सकते हैं।
टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट करने की मांग कर सकते हैं। दानिश कनेरिया कहते हैं "एशिया कप में अभी काफी समय है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि तब तक देश में सबकुछ ठीक हो जाएगा या टूर्नामेंट पाकिस्तान की सरजमीं पर होगा या नहीं।
हमें नहीं पता कि क्या स्थिति होगी उस समय तक। यह भी संभव हो सकता है कि भारत के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें भी पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दें।
पाकिस्तान के लोग चाहते हैं कि एशिया कप उनके देश में खेला जाए।" आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोई भी विदेशी टीम जाने से अक्सर कतराती है। पाकिस्तान में खिलाड़ियों को अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा डर बना रहता है।
पाकिस्तान में हालात इस कदर बदतर बने हुए हैं कि कुछ दिनों पहले ही वहां के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के ऊपर गोलियों से हमला हो गया था।
रमीज राजा भले ही भारत में होने वाले विश्व कप का विरोध करने की बात कर रहे हो पर अब उन्हीं के टीम के खिलाड़ी ने उनको और पाकिस्तान क्रिक्रेट बोर्ड को उनकी असली हैसियत बता दी है।