खेल

वर्ल्ड कप में रोहित, कोहली और अश्विन की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह, सामने आया बड़ा अपडेट

Ganga । DHNN
29 Nov 2022 9:15 AM GMT
वर्ल्ड कप में रोहित, कोहली और अश्विन की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह, सामने आया बड़ा अपडेट
x
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट 2024 में होने वाले T20 विश्व कप के लिए एक युवा टीम चाह रहे हैं।

T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर भारत विश्व कप से बाहर हो गया था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कई सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर सवाल उठने लगे थे।

अब खबर आ रही है कि 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पूरी एक नई टीम खेल सकती है, जिसमें से कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी और युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का पूरा फोकस इस समय अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर विश्वकप पर है। पर इसके साथ ही सिलेक्टर्स की नजर 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के ऊपर भी है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है।

सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट 2024 में होने वाले T20 विश्व कप के लिए एक युवा टीम चाह रहे हैं। कुछ खबरों के मुताबिक छपी एक खबर में कहा गया है कि, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे धीरे T20 टीम से बाहर कर दिया जाएगा ।

यह तीनों ही खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई सोर्स के अनुसार यह खिलाड़ी अब केवल वनडे प्रारूप और टेस्ट प्रारूप पर फोकस करेंगे। वहीं कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या को लॉन्ग टर्म कप्तान बनाया जाएगा।

सीनियर खिलाड़ियों की हो जाएगी छुट्टी, दिखेंगे युवा चेहरे

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सोर्स ने बताया है कि, "बीसीसीआई कभी किसी से नहीं कहती है कि रिटायर हो जाओ। ये उस खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है। हालांकि 2023 में ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं हैं।

इसी वजह से ज्यादातर सीनियर्स वनडे और टेस्ट मैचों पर फोकस करेंगे। अगर आप नहीं करना चाहते हैं तो आपको रिटायरमेंट लेने की जरूरत नहीं है। अगले साल ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी टी20 मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।"

Next Story