खेल

देखें T20 अंतराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार का नाम भी शामिल

Harpreet । DHNN
9 Jan 2023 7:28 AM GMT
देखें T20 अंतराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार का नाम भी शामिल
x
Top 5 batsmen to score century in t20: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेल कर सबको हैरत में डाल दिया था।

मात्र 51 गेंदों में 112 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने दुनिया को दिखा दिया था कि उन्हें यूं ही t20 क्रिकेट का नंबर वन बैट्समैन नहीं कहा जाता। सूर्यकुमार यादव का यह अपने t20 करियर में तीसरा शतक था। आज हम आपको t20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांच टॉप बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है। जो नंबर तीन या चार पर अक्सर बल्लेबाजी करने आते हैं। सूर्यकुमार यादव का डेब्यू साल 2021 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ हुआ था, अपने डेब्यू से लेकर जुलाई 2022 तक यादव ने कोई भी शतक t20 में नहीं लगाया था पर जुलाई 2022 से लेकर अब तक जनवरी 2024 तक सूर्यकुमार यादव तीन शतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रन बरसा रहे है।

शाबावुन दविजी

चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज शाबावुन दविजी ने अब तक अपने करियर में 28 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 43.72 औसत से 1093 रन बनाए वही उनका स्ट्राइक रेट 140.48 का है। शाबावुन दविजी ने अब तक तीन शतक और पांच अर्धशतक t20 में लगाए हैं।

कॉलिन मुनरो

भले ही पिछले काफी समय से कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड टीम में दिखाई ना दे रहे हो लेकिन उन्होंने पहले ही t20 क्रिकेट में काफी कुछ कर दिया है। अपने करियर में खेले गए 65 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़े है।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अब तक तीन शतक जड़े हैं और 10 अर्धशतक। उन्होंने अपने करियर के 98 मैचों में 2159 रन बनाए है।

Next Story