
ईशान किशन के खेल को देख बोले खेसारी लाल, अपने दोहरे शतक के साथ गरदा उड़ा दिए भाई

भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीते दिन यानी शनिवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर धमाल मचा दिया. उनका नाम हर ओर लिया जा रहा है, जिसे देखो वो उनकी तारीफ कर रहा है.
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को चटगांव में खेला गया था, जिसमें ईशान किशन ने कमाल का गेम खेला. टीम इंडिया की बांग्लादेश पर जीत के साथ देशभर के लोग उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी ईशान के लिए एक पोस्ट डाला है और उनकी प्रशंसा की है.
ईशान की पारी देख बोले खेसारी, एक बिहारी सब पे भारी
खेसारी लाल यादन ने अपने सोशल अकाउंट पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज की तस्वीर शेयर की और एक बड़ा ही शानदार कैप्शन भी दिया. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को लेकर लिखा, 'हम बिहारियों के लिए सिर्फ ये कहावत ही नहीं बनाई गई कि 'एक बिहारी सौ पे भारी'. समय समय पर रिमाइंडर भी दियात रहेला.
अपने दोहरे शतक के साथ गरदा उड़ा दिए भाई @ishankishan23 लव यू.' इसके बाद भोजपुरी स्टार के पोस्ट पर ताबड़तोड़ कमेंट आने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को भी बता दिया कि हम बिहारियों पर भरोसा करना चाहिए…'वहीं एक ने लिखा, 'ईशान को लखनऊ की टीम में भी होना चाहिए..'
ईशान ने बढ़ाया बिहार के लोगों का मान
वहीं एक ने खेसारी का शुक्रिया कर लिखा, 'धन्यवाद आपका और मनीष कश्यप का, जो बिहार में इनको ट्रेनिंग दिलवाए..'वहीं एक ने कमेंट किया..'ईशान शेर है अपना यानी बिहार का..'इसी तरह से हजारों लोग सलामी बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
आपको बता दें कि 24 साल के ईशान किशन पटना के रहने वाले हैं और वे एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो टीम इंडिया टीम के लिए विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. उन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे घरेलू क्रिकेट में झारखंड और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंद में खाली 210 रनों की पारी
बात अगर ईशान किशन के बीते दिन की मैच पारी को लेकर करें तो उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से टूर्नामेंट को अंजाम दिया. उन्होंने 131 गेंद में 210 रनों की तूफानी पारी खेली.
उनकी इस पारी में 10 छक्के और 24 चौके शामिल थे ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली (113) के साथ 290 रन साझेदारी की. इसी पार्टनरशिप की मदद से भारत 400 से अधिक रन बना पाया और जीत हासिल की.