खेल

बाबर को हटाने की हो गई है साजिश, इस दिग्गज ने कर दिया खुलासा

Ganga । DHNN
12 Jan 2023 6:27 AM GMT
बाबर को हटाने की हो गई है साजिश, इस दिग्गज ने कर दिया खुलासा
x
पीसीबी में कुछ लोग मौजूद कप्तान बाबर आजम की स्थिति को कमजोर करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक का मानना है।

पिछले साल से ही पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मचा हुआ है। सबसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ रमीज राजा को निष्कासित कर दिया गया 2022 के दिसंबर महीने में ही। इसी बीच पूरे साल अपनी ही जमीन पर पाकिस्तान टेस्ट सीरीज हारता रहा।

जो हालत रमीज राजा की हुई उसी और बढ़ते दिख रहे हैं पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी। इस बात को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने खुलासा करके पूरे देश में बवाल मचा दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर के खिलाफ पाकिस्तान में एक बड़ी साजिश की जा रही है।

साजिश हो रही बाबर को हटाने की- मिस्बाह

महज 1 साल पहले तक पाकिस्तान का सबसे बड़ा हीरो और रोल मॉडल बाबर आजम को माना जाता था। इसी बीच वह मूलक के सबसे बड़े विलेन बनते दिखाई दे रहे हैं पीसीबी में तख्तापलट होते ही।

पीसीबी में कुछ लोग मौजूद कप्तान बाबर आजम की स्थिति को कमजोर करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक का मानना है। उन्होंने साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम पर गलत प्रभाव पड़ता है इससे।

जानबूझकर बाबर से पूछे जा रहे हैं गलत सवाल-मिस्बाह

लाहौर में प्रेस से बातचीत करते हुए मिस्बाह ने मंगलवार को कहा,‘‘क्रिकेट मेरे खून में है और मैं हर समय क्रिकेट मैच देखता हूं और क्रिकेट के बारे में पढ़ता हूं। और मैं देख रहा हूं कि टीम में बाबर आजम की स्थिति कमजोर हो रही है।’’

मिस्बाह ने कहा कोई भी आसानी से देख सकता है कि बाबर की प्रेस कांफ्रेंस देखकर वह किन हालातों से गुजर रहे है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘उनसे पूछे जा रहे कुछ सवालों को देखें उससे साफ संकेत मिलते हैं कि एक कप्तान के रूप में उन्हें कमजोर किया जा रहा है और मुझे डर है कि इसका टीम के ड्रेसिंग रूम पर खराब प्रभाव पड़ेगा।”

जरूरी है बाबर से बात करना- मिस्बाह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर साल 2019-2020 में जैसे शक्तिशाली पदों पर रहे मिस्बाह ने कहा कि बाबर की कप्तानी से अगर बोर्ड को कोई दिक्कत है तो चयनकर्ता और बोर्ड के अध्यक्ष को उनके साथ बैठकर इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए।

आपको बता दें कि मिस्बाह को सितंबर 2021 में पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था 3 साल का अनुबंध होने के बावजूद। इसके बाद से ही आलोचना करते रहे हैं कई मौकों पर पीसीबी की मिस्बाह।

Next Story