
IPL 2023 में इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी वापसी, सभी प्लेयर्स का छूट रहा पसीना

IPL 2023 के लिए टीम मैनेजमेंट ने तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल 2023 के खिताब को पाने के लिए सभी टीमें बेकरारा हैं। वही अब नजरें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन के ऊपर है।
मिनी ऑक्शन में बेहतर खिलाड़ियों को खरीद कर सभी आईपीएल टीम अपनी यूनिट को मजबूती प्रदान करना चाहेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूत करना चाहेगी।
तो वहीं मुंबई इंडियंस को आवश्यकता है, अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की। वही अब खबरें आ रही है कि आईपीएल में एक विवादित खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत की।
जब भारत 2007 के विश्व कप खिताब को जीता था उस वक्त श्रीसंत भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। और अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देते थे। हालांकि आईपीएल में श्रीसंत का नाता हमेशा विवादों से जुड़ा रहा, स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद में श्रीसंत को आईपीएल से बैन कर दिया गया था।
हालांकि अब यह बैन पूरा हो गया है। इसके साथ ही श्रीसंत का थप्पड़ कांड भी काफी सुर्खियों में रहा था। अब श्रीसंत आईपीएल में वापसी करने वाले हैं, पर क्या श्रीसंत एक खिलाड़ी के रूप में वापस आ रहे हैं?
इस किरदार में नज़र आएंगे श्रीसंत, कर देंगे धमका!
दरअसल अगले साल होने वाले आईपीएल में कई सारी टीम अपनी गेंदबाजी के यूनिट को मजबूत करना चाहती है। अपनी तेज़ गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करने के लिए टीमों को एक अच्छे गेंदबाजी कोच की आवश्यकता है।
भारत में एक अच्छा गेंदबाजी कोच मिलना बहुत आसान काम नहीं होता। ऐसे में खबर आ रही है कि एस. श्रीसंत की एक बार फिर आईपीएल में वापसी हो सकती है। हालांकि वह इस बार खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि गेंदबाजी कोच के तौर पर किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
विवादों से घिरे श्रीसंत गेंदबाजी में हमेशा कमाल करते रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि अपने वक्त में श्रीसंत गेंदबाजी के दम पर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया करते थे। ऐसे में श्रीसंत आईपीएल में जिस भी टीम के साथ जुड़ेंगे, उस टीम की गेंदबाजी यूनिट में जरूर ही निखार आएगा।
पर आईपीएल की टीम श्रीसंत को जोड़ने में थोड़ा हिचकिचा भी रही हैं, उसकी वजह है, श्रीसंत का स्पॉट फिक्सिंग में नाम आया था। और स्पॉट फिक्सिंग दोषी भी पाए गए थे। ऐसे में कोई भी टीम श्रीसंत को अपने साथ जोड़ने से पहले सौ बार सोचेगी।