खेल

Wasim Jaffer: पहले T20 मैच के लिए चुनी भारत की Playing 11 वसीम जाफर ने, दी जगह इन खिलाड़ियों को

Harpreet । DHNN
3 Jan 2023 2:28 PM GMT
Wasim Jaffer: पहले T20 मैच के लिए चुनी भारत की Playing 11 वसीम जाफर ने, दी जगह इन खिलाड़ियों को
x
Wasim Jaffer Playing 11 Of Indian Team: पहला t20 मैच आज 3 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेला जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम इंडिया में आराम दिया गया है।

ऐसे में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, अब मैच से पहले ही भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने टी-20 मुकाबले के लिए। इसके बारे में, आइए जानते हैं.

दी जगह इन ओपनर्स को

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग के तौर पर चुना है। पिछले कुछ समय से यह दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और माहिर है विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए। सूर्यकुमार यादव को उन्होंने तीसरे नंबर के लिए जगह दी है। किसी भी कोने में मैदान के शॉट लगा सकते हैं सूर्या।

इन प्लेयर्स को मिला मौका मिडिल ऑर्डर में

संजू सैमसन को मौका दिया है, वसीम जाफर ने चौथे नंबर के लिए, वही घातक ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पंड्या को पांचवें नंबर के लिए चुना है। दीपक हुडा को चांस दिया है, छठे नंबर के लिए। धाकड़ बैटिंग और कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर है दीपक। किसी भी गेंदबाज की आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है उनके पास।

भरोसा जताया इन गेंदबाजों पर

तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह और हर्शल पटेल को वसीम जाफर ने मौका दिया है। उन्होंने अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है, वहीं ऑलराउंडर के तौर पर। जाफर ने टीम में रखा है, स्पिनर यजुवेंद्र चहल को भी। कहर बर पाने के लिए फेमस है भारतीय पिचों पर अक्षर पटेल, सुंदर और युजवेंद्र चहल।

चुनी गई टीम वसीम जाफर द्वारा

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल.

Next Story