
विराट कोहली की कुल कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, इंस्टाग्राम से ही कमा लेते है करोड़ो

रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली Virat Kohli कमाई के मामले में भी पीछे नहीं है। विराट कोहली Virat Kohli ने ना सिर्फ क्रिकेट Cricket के जरिए बल्कि विज्ञापन के जरिए भी करोड़ों कमाए हैं।
आज हम आपको बताते हैं विराट कोहली एक दिन और 1 साल में कुल कितनी कमाई करते हैं और अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए वह कितने रुपए चार्ज करते हैं।
आईपीएल में रोहित और धोनी के बाद कोहली
हाल ही में एक रिपोर्ट निकलकर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि आईपीएल IPL में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट कोहली Virat Kohli तीसरे स्थान पर है। विराट से आगे केवल रोहित शर्मा Rohit Sharma और महेंद्र सिंह धोनी है MS Dhoni है लेकिन विराट कोहली की कमाई केवल इंडियन क्रिकेट टीम Indian Cricket Team और आईपीएल IPL से नहीं होती बल्कि इसके अलावा वह कई जगह से ढेरों कमाई करते हैं।
विराट की कमाई हैरान करने वाली
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली Virat Kohli की सालाना कमाई 15 करोड़ है। इस हिसाब से उनकी 1 महीने की औसत कमाई 12 करोड 50 लाख रुपए है, वही एक हफ्ते 28 लाख 84 हजार 6 सौ पंद्रह है और 1 दिन की कमाई पांच लाख छेहत्तर हजार नौ सौ तेईस रुपए होती है।
आपको बता दें कि विराट कोहली Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम Indian Cricket Team के स्टार खिलाड़ी हैं और वे पूर्व में भारत की कप्तान भी रह चुके हैं। बीसीसीआई BCCI कांट्रैक्ट में उन्हें ए प्लस लिस्ट में रखा गया है।
जिसके तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ बीसीसीआई देती है वहीं आईपीएल IPL के जरिए भी वह करोड़ों रुपए कमाते हैं। विराट कोहली Virat Kohli एडवर्टाइज के जरिए भी भारी रकम वसूलते हैं। कोहली एक के सोशल मीडिया को पोस्ट करने के भी करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। वही उनके पास में कई लग्जरी कार है जिनकी कीमत करोड़ों में है।