
- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- BSNL के अनोखे प्लान ने...
BSNL के अनोखे प्लान ने जियो का निकाला दम, 2 रुपये में 150 दिन तक मिल रही अनलिमिटेड कॉल सहित ये सुविधाएं

वैसे तो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो मानी जाती है, लेकिन अब प्लान की बात करें तो बाकी कंपनियां भी यूजर्स का दिल जीतने में कोई कंजूसी नहीं कर रही हैं।
देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं।
बीएसएनएल अपने प्रीपेड प्लान में कई ऐसी सुविधा दे रहा है, जो हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। इस प्लान की कीमत बाते करें तो 400 रुपये से कम तय की गई है, जो यूजर्स का दिल जीत रही है।
इस प्लान में वैलिडिटी भी लंबी प्रदान की जा रही है, जो हर किसी के लिए वरदान बनी हुई है।
प्लान में मिल रही यह बंपर सुविधा
बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान की कीमत की बात करें तो 397 रुपये तय की गई है, जिसमें कई अनोखी सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती है।
कुछ सुविधाएं ऐसी हैं, जो 6 महीने तक जारी रहेंगी। इससे यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए हर 60 दिन के बाद ग्राहक को वाउचर को रिफिल करना होता है।
वहीं, अनलिमिटेड डेटा, कालिंग और डेली 100 SMS की सुविधा प्रदान की जाती है।
बीएसएनएल के प्लान ने मचाया गर्दा
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से 399 रुपये का भी एक प्लान ऑफर करने का काम किया जाता है। इसमें यूजर्स को 180 दिनों की वैधता मिलती है।
बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1 जीबी डेटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन खर्च की बात करें तो 2 रुपये आएगा।
डेटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट की स्पीड घटाकर 40 Kbps तक रह जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि बीएसनएनएल इन दिनों इसके अलावा भी कई ऐसे प्लान चला रहा है, जो यूजर्स के दिल और दिमाग पर राज कर रहा है।