टेक्नोलॉजी

Cheapest Smart TV : 27 हजार वाला ये HD Smart TV मिल रहा मात्र 8 हजार में

Harpreet । DHNN
16 March 2023 2:45 PM GMT
Cheapest Smart TV : 27 हजार वाला ये HD Smart TV मिल रहा मात्र 8 हजार में
x
अगर आप भी अपना पुराना डब्बा टीवी देख देखकर परेशान हो गए हैं और नया Smart TV लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं तो ये ऑफर आपके लिए बेस्ट है। आज हम आपके लिए कीफायती HD Smart TV की एक लिस्ट लेकर आए हैं।

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल लाइव है, और इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 75% तक की छूट दी जा रही है. टीवी और अप्लायंस पर मेगा प्राइज़ ड्रॉप हुआ है. सेल में अमेरिकन एक्सप्रेस और ICICI बैंक कार्ड पर 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में कुछ ऐसे टीवी भी जो एक मिड-रेंड एंड्रॉयड फोन की कीमत से भी कम है. आइए जानते हैं किन टीवी को काफी दाम में घर लाया जा सकता है.

iFFALCON by TCL (32 इंच) HD Ready LED स्मार्ट टीवी को ग्राहक 26,990 रुपये के बजाए सिर्फ 8,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसपर ग्राहकों को 66% की छूट दी जा रही है. इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये टीवी HD Ready 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. शियोमी, रियलमी के कई बजट फोन की कीमत 10,000 रुपये है, जिसका मतलब ये हुआ कि फोन से सस्ता तो टीवी है.

Thomson Alpha (32 इंच) HD रेडी LED Smart Linux TV: ये टीवी 30W साउंड आउटपुट और बेज़ल लेस डिज़ाइन के साथ आता है. टीवी को 14,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसपर 46% की छूट दी जा रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

OnePlus Y1s (32 इंच) HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी एंड्रॉयड 11 और बेज़ल लेस फ्रेम के साथ आता है. इसे ग्राहक 34% की छूट दी जा रही है. फोन 21,999 रुपये के बजाए सिर्फ 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

LG (32 इंच) HD Ready LED Smart WebOS टीवी पर ग्राहकों को 36% का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे 21,990 रुपये के बजाए 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के चहत इस टीवी पर 11,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Next Story