ट्रेंडिंग

अपने पति Nirahua संग समुंद्र किनारे रोमांटिक हुईं Amrapali, हुआ हंगामा

Ganga
19 March 2023 10:15 PM GMT
अपने पति Nirahua संग समुंद्र किनारे रोमांटिक हुईं Amrapali, हुआ हंगामा
x
निरहुआ और आम्रपाली के गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे और एक रोमांस वीडियो वायरल हो रहा है।

Nirahua – Amrapali Dubey Romantic Song : भोजपुरी इंडस्टी (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने इस समय सोशल मीडिया पर कब्जा किया हुआ है।

वहीं, दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (AAMRAPALI DUBEY) ने अपनी हॉट अदाओं से सभी मदहोश किया हुआ है। निरहुआ और आम्रपाली के गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है।

इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे और एक रोमांस वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल2’ (NIRAHUA CHALAL SASURAL 2) का एक गाना इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है।

इस जोड़ी का भोजपुरी गाना सामान चुनमुनिया (Samaan Chunmuniya) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस गाने को बार – बार देख भी रहे हैं, तभी तो सॉन्ग पर 11,341,971 व्यूज मिल गए हैं।

इस गाने को इंदू सोनाली और ओम झा (Indu Sonali, Om Jha) ने एक साथ मिलकर गाया है। गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखकर आपके पसीने भी छूट जायेंगे।

इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखें हैं, जबकि संगीत दिया है ओम झा ने।

गाने में निरहुआ अपनी पत्नी आम्रपाली दुबे संग समुंद्र किनारे रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी पतली कमरिया हिलाकर अपने पति निरहुआ को अपनी तरफ खींचती हुईं नजर आ रहीं हैं।

आपको बता दें कि फिल्म को Premanshu Singh ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसको प्रोड्यूस Naser Jamal ने किया है।

फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, अनूप अरोड़ा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव, शकीला मजीद, सुबोध सेठ, गोपाल राय अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।

Next Story