उत्तराखंड

Breaking News : रुड़की के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 3 की जिंदा जलकर मौत

Harpreet । DHNN
20 Feb 2023 10:10 AM GMT
Breaking News : रुड़की के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 3 की जिंदा जलकर मौत
x
उत्तराखंड के रुड़की के मेन बाजार में एक पटाखे के गोदाम के आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में तीन लोगों की आग में जलकर मौत हो गई है. हादसे में अभी कई लोग घायल बताए जा रहे है.

हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के मुख्य बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम में आज सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान के अंदर तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग की घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। एक गोदाम से दूसरे गोदाम में भी आग आग फैल गई। आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे दो कर्मचारियों को गोदाम से बाहर निकाला।

पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। सूत्रों ने बताया कि दोनों कर्मचारियों की हालत को देखते हुए हुए उन्हें रेफर करने की तैयारी। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।

Next Story