Ayodhya Ram Mandir

इस ऐप से होगी मंदिर में आरती से लेकर होटल तक की बुकिंग, सरकार ने की जारी

Holy Ayodhya ऐप

अगर आप अयोध्या दर्शन का मन बना रहे हैं तो कुछ ऐप और वेबसाइट्स आपका काम आसान कर सकते हैं।

मंदिर में आरती से लेकर होटल तक की बुकिंग

इन ऐप्स और वेबसाइट्स को सरकार ने आधिकारिक रूप से जारी किया है, जिससे मंदिर में आरती से लेकर होटल तक की बुकिंग आसानी से की जा सके।

प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होने वाले हैं और करीब एक सप्ताह तक चलेंगे।

होटल बुकिंग कर सकते हैं

आप कई प्लेटफॉर्म्स से होटल बुकिंग कर सकते हैं लेकिन अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) की ओर से इसके लिए आधिकारिक ऐप भी पेश किया गया है।

आसान विकल्प है Holy Ayodhya ऐप

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) की ओर से Holy Ayodhya ऐप को आसान विकल्प बनाया गया है।

एंड्रॉयड ऐप

यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड ऐप का साइज 7.1MB और iOS ऐप का साइज 8.7MB है।

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे Holy Ayodhya

ऐप में मोबाइल नंबर और उसपर भेजे गए OTP की मदद से लॉगिन किया जा सकता है और अयोध्या में पसंदीदा लोकेशन पर रूम्स या होमस्टे बुक कर पाएंगे।

आरती पास बुक करने का यह है तरीका

अगर आप राम मंदिर में होने वाली आरती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट online.srjbtkshetra.org पर जाकर पास लेना होगा।

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े