प्यूबिक हेयर हटाना पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है। हालांकि इसे पर्सनल हाइजीन का एक पार्ट माना जाता है।
प्राइवेट पार्ट्स के हेयर हटाने के लिए ट्रिमिंग, शेविंग और वैक्सिंग जैसे तरीके प्रचलित हैं।
कुछ लोग हेयर रिमूविंग क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैक्सिंग से ज्यादा सेफ शेविंग है और शेविंग से बेहतर ट्रिमिंग।
हेयर रिमूवर यूज करना सबसे हानिकारक माना जाता है।
प्राइवेट पार्ट्स के हेयर हटाने से पहले कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए जिससे इन्हें रिमूव करना आसान हो जाता है।
सबसे पहले जरूरी है कि आप जो भी टूल इस्तेमाल कर रहे हैं वो क्लीन हो। ट्रिमिंग के लिए ट्रिमर से बेहतर कैंची इस्तेमाल करें।
अगर शेविंग या कोई और तरीका यूज कर रहे हैं तो भी पहले बालों को ट्रिम कर दें। बालों के उगने की दिशा में ही ट्रिम या शेव करें।
जल्दबाजी न करें। ट्रिमर या कैंची का इस्तेमाल करने से पहले शॉवर जेल या फोम क्रीम अप्लाई करें।