प्राइवेट पार्ट के हेयर रिमूव करने में न करें ये गलती, जानें हेयर रिमूव करने का सेफ तरीका

How To Clean Pubic hair Best Way

प्यूबिक हेयर हटाना पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है। हालांकि इसे पर्सनल हाइजीन का एक पार्ट माना जाता है।

How To Clean Pubic hair Best Way

प्राइवेट पार्ट्स के हेयर हटाने के लिए ट्रिमिंग, शेविंग और वैक्सिंग जैसे तरीके प्रचलित हैं।

How To Clean Pubic hair Best Way

कुछ लोग हेयर रिमूविंग क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं।

How To Clean Pubic hair Best Way

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैक्सिंग से ज्यादा सेफ शेविंग है और शेविंग से बेहतर ट्रिमिंग।

How To Clean Pubic hair Best Way

हेयर रिमूवर यूज करना सबसे हानिकारक माना जाता है।

How To Clean Pubic hair Best Way

प्राइवेट पार्ट्स के हेयर हटाने से पहले कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए जिससे इन्हें रिमूव करना आसान हो जाता है।

How To Clean Pubic hair Best Way

सबसे पहले जरूरी है कि आप जो भी टूल इस्तेमाल कर रहे हैं वो क्लीन हो। ट्रिमिंग के लिए ट्रिमर से बेहतर कैंची इस्तेमाल करें।

How To Clean Pubic hair Best Way

अगर शेविंग या कोई और तरीका यूज कर रहे हैं तो भी पहले बालों को ट्रिम कर दें। बालों के उगने की दिशा में ही ट्रिम या शेव करें।

How To Clean Pubic hair Best Way

जल्दबाजी न करें। ट्रिमर या कैंची का इस्तेमाल करने से पहले शॉवर जेल या फोम क्रीम अप्लाई करें।

Next : प्राइवेट टैटू को दिखती दिखी नुसरत भरूचा, फोटोज में दिखाया अपना हॉट अवतार

यहाँ पढ़ें