हाथों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आपको जरूरत है सही केयर की इसके लिए ये टिप्स आपके काम आएंगे।
कई बार ऐसा होता है कि पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं ताकि स्किन का ग्लो बना रहे। ऐसे ही जरूरी है कि आप हाथों की खूबसूरती का भी खास ध्यान रखें।
आप घर पर ही मैनीक्योर कर सकती हैं। ये आपके हाथों को साफ करता है और स्किन में अलग सी चमक लाता है।
मैनिक्योर करने से पहले अपने नाखूनों पर लगे नेल पॉलिश को साफ करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे इससे आपके नाखूनों को भी सही तरीके से साफ किया जा सकता है।
एक कटोरे में गर्म पानी लें और इसमें क्लींजर मिक्स करें अब अपने हाथों को इसमें भिगोएं करीब 3 मिनट तक (मैनीक्योर करने का तरीका) हाथों को ऐसे ही डुबे रहने दें।
अब पानी में से अपने हाथों को निकालकर साफ कर लें। इसके बाद इसमें क्यूटिकल क्रीम लगाएं और अच्छे से मालिश करें।
इसके बाद हाथों में मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे हाथों को नमी मिलेगी साथ ही हाथ मुलायम हो जाएंगे।
इसके बाद नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाएं। इस तरीके से मैनीक्योर करने से आपके हाथ सुंदर दिखने लगेंगे।
अब एक स्क्रब की मदद से साफ करें। हल्के हाथों से करें वरना हाथों पर रेडनेस हो सकती है।