हर महिला को सजना सवरना बेहद पसंद होता है। महिलाएं अपने लुक के साथ कोई कंप्रोमाइज करना नहीं पसंद करती है और ऐसे में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है।
कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो प्लेन और सिंपल कुर्ती पहनना पसंद करती है।
हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप प्लेन कुर्ती को फेस्टिव सीजन के लिए कैसे स्टाइलिश और एलिगेंट बना सकती है।
बनारसी या सिल्क का दुपट्टा कैरी करेंगे तो आप का लुक काफी खूबसूरत और सिंपल सोबर हो जाएगा।
जो महिलाएं सिंपल कुर्ती पहनना पसंद करती है तो हैवी ज्वेलरी पहनने के बाद सिंपल कुर्ती में भी लाजवाब लगेगी।
गले के लिए आप चौकर या रानी हार ट्राई कर सकती हैं, जो आपके सिंपल लुक को खूबसूरत और हाईलाइट करेगा।
आप तरह तरह से अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं. चाहे तो आप जयपुरी बैक ट्राई कर सकती हैं या फिर पोटली बैग जो भी आपके पास मौजूद हो।
आप कुर्ती के साथ बिंदी लगाती है तो आपको एक खूबसूरत लुक मिलेगा इसके अलावा अपने हेयर स्टाइल में भी थोड़ा बदलाव कर सकती हैं
हेयर स्टाइल में भी थोड़ा बदलाव कर सकती हैं, स्ट्रेट हेयर में भी कुर्ती काफी प्यारी लगती है या फिर ट्रेडिशनल बन भी ट्राई कर सकती हैं।