Happy rose day 2024: लाल गुलाब से ही क्‍यों करते हैं प्यार का इजहार

Happy Rose Day 2024

वैलेंटाइन डे वीक 7 फरवरी से शुरू हो रहा है और इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. ऐसे में कपल्‍स एक दूसरे को गुलाब देकर प्‍यार का इजहार करते हैं.

Happy Rose Day 2024

आमतौर पर इस दिन प्रेमी एक दूसरे को लाल गुलाब देना पसंद करते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि प्‍यार का इजहार करने के लिए लोग लाल गुलाब ही क्‍यों देते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में.

Happy Rose Day 2024

लाल रंग प्‍यार का प्रतीक माना जाता है. जबकि रोमन माइथोलॉजी में गुलाब को जुनून का प्रतीक कहते हैं. लाल गुलाब की कहानी ग्रीक गॉडेेस एफ्रोडाइट से जुड़ा है जो प्रेम की देवी मानी जाती हैं.

Happy Rose Day 2024

यह भी कहानी कही जाती है कि एक बार जब एफ्रोडाइट का लवर एडोनिस घायल हो गया था तब वह सफेद गुलाब के कांटों पर दौड़ते हुए उनके पास पहुंची थीं और उनके पैर से निकला खून गुलाब को लाल बना दिया था. इस तरह लाल गुलाब अटूट प्रेम का निशानी बना.

अलग-अलग रंगों के गुलाब का क्‍या है मतलब?

जाने यहाँ