नेवला ही नहीं ये पक्षी भी है साँपों का कट्टर दुश्मन, इस नाम से मशहूर

secretary bird

लंबे पैरों वाला यह पक्षी शक्तिशाली प्रहार करता है. इसका श‍िकार मुख्‍य रूप से सांप होते हैं. इनकी गत‍ि अव‍िश्वसनीय है. ये बबूल के पेड़ों की ऊंचाई पर अपने घोंसले बनाते हैं, जहां वे रात भर आराम करते हैं.

secretary bird

जब भी इन्‍हें भूख लगती है, ये उड़ान भरते हैं. मूल रूप से ये अफ्रीका के घास के मैदानों में पाए जाते हैं.

secretary bird

इनकी ऊंचाई 4.1 से 4.9 फीट तक हो सकती है. इनके पंख 6.9 फीट तक फैल सकते हैं. आमतौर पर इनका वजन 5 से 9.4 पाउंड तक होता है.

secretary bird

ये अपने पैरों से सांपों को कुचलकर चुटक‍ियों में ही खत्‍म कर देते हैं. इसी वजह से इन्‍हें क‍िलर क्‍वीन कहा जाता है.

secretary bird

इनके पैरों की ताकत शेर के पंजों की ताकत के लगभग बराबर होती है. ज्‍यादातर ये सांपों के निवास वाले इलाकों में पाए जाते हैं.

secretary bird

सेक्रेटरी पक्षी के पैर किसी भी शिकारी पक्षी की तुलना में सबसे लंबे होते हैं. इनके पैरों पर एक खास संरचना होती है ताकि सांप इन्‍हें न काट सकें.

secretary bird

यह संरचना इनके पैरों के निचले दो-तिहाई हिस्से को ढंक देती है. इसल‍िए ये और भी हमलावर हो जाते हैं.

secretary bird

सांप का श‍िकार करने के ल‍िए ये अपने शक्‍त‍िशाली पंजों से उनके स‍िर पर वार करते हैं. यह क‍िक इतनी तेज होती है, जो इनके वजन से लगभग 5 गुना ज्‍यादा दबाव डालती है.

secretary bird

प्रहार करने में इन्‍हें सिर्फ 0.015 सेकंड का समय लगता है. यह किक सांप के काटने से लगभग 100 गुना तेज है.

secretary bird

यानी की जब तक सांप हमला करे, उससे पहले ही ये भाग जाते हैं.

Next : प्राइवेट टैटू को दिखती दिखी नुसरत भरूचा, फोटोज में दिखाया अपना हॉट अवतार

यहाँ देखें