
50MP सेल्फी कैमरा और 50W चार्जिंग के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
नथिंग फोन 2a प्लस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ा लेटेस्ट लीक स्मार्टप्रिक्स के जरिए सामने आया है
Nothing Phone 2a Plus 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा
50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नथिंग फोन 2a प्लस उसी 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा, लेकिन थोड़ी तेज चार्जिंग स्पीड के साथ।
प्लस मॉडल 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
नथिंग पहले ही कंफर्म कर चुका है कि अपकमिंग नथिंग फोन 2a प्लस फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रोसेसर के साथ आएगा।
प्रोसेसर को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
नथिंग फोन 2a प्लस के कैमरा सिस्टम में फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, एचडीआर इमेज और एचडीआर10+ प्लेबैक का सपोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए, स्मार्टफोन में बेहतर स्पीड, रिलायबिलिटी और एफिशियंसी के लिए डुअल 5G, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 दिया जाएगा।
नथिंग फोन 2a प्लस में 1.3 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड वाला ARM माली-G610 MC4 जीपीयू होगा