Ram Mandir : अयोध्या पहुंचे बैटमैन-आयरनमैन और हल्क, हैरी पॉटर ने क्लिक की सेल्फी

Ayodhya Superheroes AI Photos

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। करीब पांच सौ साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।

Ayodhya Superheroes AI Photos

चाहे चौराहे पर खड़ा कोई आदमी हो या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), हर तरफ भगवान राम और राम मंदिर की ही चर्चा हो रही है।

Ayodhya Superheroes AI Photos

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए से सुपरहीरोज की तस्वीरें बनाई गई हैं, जिसमें कोई सुपरहीरो राम मंदिर में झाड़ू लगा रहा है तो हैरी पॉटर जैसे किरदार सेल्फी क्लिक करवाते दिख रहे हैं।

Ayodhya Superheroes AI Photos

शाहिद एसके नामक एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कुछ एआई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आयरनमैन और बैटमेन राम मंदिर में झाडू़ लगाते दिख रहे हैं।

Ayodhya Superheroes AI Photos

दूसरी फोटो में हल्क, स्पाइडरमैन अयोध्या की गलियों में हैं, जहां पर वे साधु-संतों को भोजन खिला रहे हैं।

Ayodhya Superheroes AI Photos

तीसरी फोटो में डेडपुल और जोकर मंदिर में साफ-सफाई कर रहे हैं।

Ayodhya Superheroes AI Photos

वहीं, इन फोटोज में सुपरमैन, स्टारवॉर के सुपरहीरोज, पाइरेट्स ऑफ करैबियन के जॉनी डेप, वंडरवुमन, थॉर, थेनोस जैसे किरदार भी राम मंदिर में विभिन्न काम करते दिख रहे हैं।

Ayodhya Superheroes AI Photos

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा है कि सोचिए, आपके पसंदीदा मूवी कैरेक्टर्स अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम के लिए साथ आ रहे।

Ayodhya Superheroes AI Photos

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि इन सभी तस्वीरों को एआई के जरिए से बनाया गया है। मालूम हो कि दुनियाभर में एआई ने पिछले साल से तहलका मचा दिया है।