अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। करीब पांच सौ साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।
चाहे चौराहे पर खड़ा कोई आदमी हो या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), हर तरफ भगवान राम और राम मंदिर की ही चर्चा हो रही है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए से सुपरहीरोज की तस्वीरें बनाई गई हैं, जिसमें कोई सुपरहीरो राम मंदिर में झाड़ू लगा रहा है तो हैरी पॉटर जैसे किरदार सेल्फी क्लिक करवाते दिख रहे हैं।
शाहिद एसके नामक एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कुछ एआई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आयरनमैन और बैटमेन राम मंदिर में झाडू़ लगाते दिख रहे हैं।
दूसरी फोटो में हल्क, स्पाइडरमैन अयोध्या की गलियों में हैं, जहां पर वे साधु-संतों को भोजन खिला रहे हैं।
तीसरी फोटो में डेडपुल और जोकर मंदिर में साफ-सफाई कर रहे हैं।
वहीं, इन फोटोज में सुपरमैन, स्टारवॉर के सुपरहीरोज, पाइरेट्स ऑफ करैबियन के जॉनी डेप, वंडरवुमन, थॉर, थेनोस जैसे किरदार भी राम मंदिर में विभिन्न काम करते दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा है कि सोचिए, आपके पसंदीदा मूवी कैरेक्टर्स अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम के लिए साथ आ रहे।
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि इन सभी तस्वीरों को एआई के जरिए से बनाया गया है। मालूम हो कि दुनियाभर में एआई ने पिछले साल से तहलका मचा दिया है।