सैमसंग यूजर्स को झटका, इस फ्री फीचर को यूज करने के लिए अब देने होंगे पैसे

Samsung AI Features

टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 को कल (17 जनवरी) को लॉन्च कर दिया है।

इस सीरीज को AI फीचर्स से लैस बनाया है

सैमसंग बाज़ार में मौजूद सभी स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए अपनी इस सीरीज को AI फीचर्स से लैस बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब AI के साथ किसी फोन ने एंट्री ली हो।

Samsung की AI सुविधाएं केवल 2025 तक मुफ्त

दरअसल सैमसंग के एक बयान दिया है कि 2025 के बाद, सैमसंग के गैलेक्सी एआई फीचर उपयोगकर्ताओं से इस सर्विस के लिए एक चार्ज लिया जाएगा।

Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलेंगे ये AI फीचर्स

Galaxy S24 सीरीज का यह AI फीचर कमाल का है। इसमें आप किसी तस्वीर में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट (चीज) को सर्किल कर इससे जुड़ी जानकारी और रिजल्ट ढूंढ पाएंगे।

Live Translate

यह AI बेस्ड टूल है, जो टू-वे रियल-टाइम वॉइस और टेक्स्ट को फोन कॉल के दौरान ट्रांसलेट कर सकता है।

Galaxy AI Editing Tool

इस टूल के जरिए यूजर्स इरेज, री-कंपोज, री-मास्टर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए क्लिक की गई तस्वीर को जेनरेटिव AI फीचर की मदद से इन्हांस किया जा सकेगा।

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े