itel के स्मार्टफोन itel A60s पर मिल रही है और बैंक ऑफर के साथ यह 8GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन बन जाता है।
बजट स्मार्टफोन में खास Memory Fusion टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके साथ इसे वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है।
डिवाइस में इंस्टॉल्ड 4GB रैम के अलावा स्टोरेज के एक हिस्से को वर्चुअल रैम की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते कुल रैम क्षमता 8GB पर पहुंच जाती है।
फोन पर 100 दिनों के लिए फ्री स्क्रीन-रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है, यानी कि खरीदने के बाद अगले 100 दिनों के अंदर स्क्रीन टूटने की स्थिति में कंपनी फ्री में स्क्रीन बदल देगी।
itel A60s के 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की भारतीय मार्केट में लॉन्च के वक्त कीमत 8,499 रुपये रखी गई थी।
स्मार्टफोन को 18 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान पर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।
बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 6,000 रुपये से कम रह जाती है।
फोन में 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का विकल्प भी दिया गया है।
itel A60s की 5000mAh बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह तीन कलर ऑप्शंस- ग्लेशियर ग्रीन, मूनलिट वॉयलेट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है।