टेक्नो ने पिछले कुछ समय से भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुका है। बजट रेंज वाले हैंडसेट को लॉन्च करने की शुरुआत से लेकर अब कंपनी फोल्डेबल फोन सीरीज को भी बनाना शुरू कर दिया है।
अब टेक्नो अपनी फोल्डेबल सीरीज का दूसरा फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Tecno Phantom V2 Fold होगा।
अब कंपनी इस फोन का अपग्रेड वर्ज़न यानी Tecno Phantom V2 Fold को लॉन्च करने की प्लानिंग में लगी हुई है।
कंपनी इस फोन में MediaTek Dimensity 9000+ का चिपसेट साथ दें सकती है, जिसका इस्तेमाल टेक्नो ने अपने पहले स्मार्टफोन में किया था।
शुरुआती कीमत 88,888 रुपये थी। लिहाजा, कंपनी ने अपने इस ट्रेंड करने वाले एक और फोल्डेबल फोन यानी Tecno Phantom V2 Fold में भी ये कीमत रख सकती है।
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, इसके फीचर्स की बात करें तो टेक्नो के इस फोन में 12GB RAM मिल सकती है। जो Android 14 पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगी।
टेक्नो के दूसरे फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।