सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला वो देश, जहां भगवान गणेश और गरुण का है दबदबा

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

भारत का पड़ोसी, इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है. यहां की कुल आबादी में करीब 87 फ़ीसदी मुसलमान हैं और इनकी संख्या करीब 23 करोड़ के आसपास है.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

इंडोनेशिया भले ही सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश हो और इस्लाम को मानता हो, लेकिन लंबे वक्त तक हिंदुओं के आराध्य भगवान गणेश ने इस देश को 'सहारा' दिया. भगवान गरुण का 'दबदबा' तो आज भी है.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

इंडोनेशिया की करेंसी को 'रुपैया' के नाम से जाना जाता है और 20 हजार की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छाप चुका है. इस नोट को छापने की शुरुआत साल 1998 में हुई थी.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

नोट पर एक तरफ भगवान गणेश तो दूसरी तरफ इंडोनेशिया के स्वतंत्रता सेनानी 'हजार देवेंत्रा' की तस्वीर छपी.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

इंडोनेशिया में भगवान गणेश को कला, विज्ञान और शिक्षा का प्रतीक माना जाता है. जिस वक्त भगवान गणेश की तस्वीर करेंसी पर छापने का फैसला लिया गया था, उस वक्त इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी. इस करेंसी ने काफी सहारा दिया.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

हालांकि इंडोनेशिया, अब भगवान गणेश की तस्वीर वाली करेंसी छापना बंद कर चुका है. साल 2008 में आखिरी बार इस करेंसी की छपाई हुई थी, लेकिन ये नोट 2018 तक चलन में थे.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

एक और दिलचस्प बात यह है कि इंडोनेशिया की सरकारी विमान कंपनी का नाम 'गरुण एयरलाइंस' है.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

इंडोनेशिया की सरकारी विमानन कंपनी का नाम पवित्र गरुड़ पक्षी के नाम पर रखा गया है. हिंदू धर्म में भी गरुड़ देवता की पूजा की जाती है.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

आपको बता दें कि इंडोनेशिया में करीब 1.69 फीसदी हिंदू आबादी भी रहती है. जिसमें से लगभग 90 फ़ीसदी आबादी अकेले बाली में रहती है.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

इंडोनेशिया के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल 87.02% मुसलमान (जिसमें 99 फीसदी सुन्नी), 7.43% ईसाई, 1.69% हिंदू, .073% बौद्ध और बाकी अन्य धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं.

सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

2030 तक इंडोनेशिया को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा.