Leak हो गई Realme 12 सीरीज के इस फोन की कीमत

आम आदमी के बजट में है या नहीं

Realme 12 सीरीज

29 जनवरी को Realme अपनी '12' सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को पेश किया जाना है, जिसमें Realme 12 Pro 5G, Realme 12 Pro+ 5G और Realme 12 Pro Max 5G हो सकता है।

Realme 12 Pro Max 5G फ्लिपकार्ट लिस्टिंग

Realme 12 Pro Max के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आए हैं। डिवाइस को रिटेलर की वेबसाइट पर सबमरीन ब्लू रंग में लिस्ट किया गया था।

Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा

Realme 12 Pro Max 5G के रियर कैमरा सेटअप में OIS इनेबल 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

Realme UI 5-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलेगा

Realme 12 Pro Max 5G में सामने की तरफ कर्व्ड-एज AMOLED पैनल होगा जो रोलेक्स लग्जरी वॉच के डिजाइन जैसा होगा। डिवाइस Realme UI 5-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलेगा।

Realme 12 Pro Max 5G की कीमत (संभावित)

रियलमी 12 प्रो मैक्स मॉडल दो रैम वैरिएंट में आने की संभावना है, जो 8 जीबी और 12 जीबी है। दोनों मॉडलों में 256 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज होने की उम्मीद है।

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ के फीचर्स

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में क्रमशः 16MP और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इन दोनों डिवाइस में संभवतः 5,000mAh की बैटरी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़े