दुल्हन के हाथों की शोभा बढ़ाएंगे कंगन के ये डिजाइंस

दुल्हन चूड़े

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इन्हें चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं। इसे दुल्हन चूड़े के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

लुक

लुक की बात करें तो दुल्हन के लिए ज्वेलरी चुनना बेहद खास होता है और इसके लिए सबसे पहले आउटफिट के डिजाइन को समझना जरूरी होता है।

चूड़ा

वैसे तो हम कंगन को हाथों पर बिना चूड़ी के भी पहन लेते हैं, लेकीन दुल्हन को इसे चूड़ा या चूड़ियों के साथ पहनना पसंद करती हैं।

कुंदन डिजाइन कंगन

परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के चौड़े डिजाइन के कंगन खरीद सकती हैं।

डिजाइन

इस तरीके के डिजाइन वाले ब्राइडल कंगन आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

अनकट डायमंड कंगन

मॉडर्न और फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो अनकट डायमंड के कंगन खरीदकर पहन सकती हैं। इस तरह के कंगन देखने में काफी एक्सपेंसिव लुक देने में मदद करते हैं।

पर्ल डिजाइन कंगन

एवरग्रीन फैशन में चलने वाली चीजों को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का पर्ल डिजाइन आपके लिय बेस्ट रहेगा।

मीनाकारी डिजाइन कंगन

बारीकी से बने डिजाइन के कंगन को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के मीनाकारी डिजाइन के कंगन आपके लिए बेस्ट रहेंगे।

हैवी लुक वाले कंगन

इस तरीके के हैवी लुक वाले कंगन आपको काफी रॉयल लुक देने में सहायता करेंगे।

Kangan Designs

अगर आप अपनी शादी में यह कंगन पहनती है, तो महफिल के चार चांद लग जायेगा

Desi Bhabhi Sexy Video